जोजोबेड़ा में जुस्को पानी पाइपलाइन का काम शुरू,हुआ भूमि पूजन
आज दिनांक 02.04.2024 को जोजोबेडा मे माननीय विधायक_सरयू_राय_जी के पहल से जुस्को के द्वारा ,#जुस्को_पानी का पाईप लाईन का काम जोजोबेडा एवं अन्य क्षेत्र मे शुरु करने से पहले #भूमि_पूजन किया गया !
बस्तीवासियो मे खुशी का मौहोल बना हुआ था। लोगो ने सरयू राय जी का जयकारा किया ओर धन्यवाद दिया!
भूमि पूजन मे मुख्य रुप से #भारतीय_जनतंत्र_मोर्चा युवा जिला मंत्री नवीन जी, करनदीप सिंह, विनोद यादव,अरुण ,आनंद पत्रलेख ,भानू ,ओमप्रकाश, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।