न्यूज डेस्क
बिहार : 15मार्च को झारख़न स्थित जमशेदपुर के बिस्टूपुर तुलसी भवन में आयोजित राष्ट्र संवाद समूह का रजत जयंती भव्य रहा ।इस आयोजन के माध्यम से राष्ट्र संवाद की टीम को राष्ट्र संवाद के संपादक श्री देवानंद सिंह के सानिध्य में एक नए क्रांति का संचार हुआ फिर नए जोश उत्साह के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिली।
राष्ट्र संवाद कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मान करने का अवसर मिला :चन्दन शर्मा ।
राष्ट्र संवाद पत्रिका के बिहार ब्यूरो चीफ चन्दन शर्मा ने कहा कि हमें खुशी है कि जमशेदपुर के तुलसी भवन में 15 मार्च को राष्ट्र संवाद के संपादक श्री देवानंद सिंह के द्वारा राष्ट्र संवाद का रजत जयंती भव्य तरीके से मनाया गया।और हमारे संपादक श्री देवानंद सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ ,मेमोंटो से सम्मानित करने का अवसर दिया।
सांसद ने बिहार ब्यूरो चीफ चन्दन शर्मा को किया सम्मानित ।
कार्यक्रम में सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने बिहार ब्यूरो चीफ चन्दन शर्मा को चादर पुष्प गुच्छ एवं मेमोंटो से सम्मानित किया सांसद से भाव पूर्ण कहा कि बिहार से आए अतिथि को सम्मान कर अच्छा लगा । मौके पर संपादक श्री देवानंद सिंह ,
समन्वय संपादक श्री अमन कुमार , कार्यालय प्रभारी ज्योति मिश्रा ,प्रबंधक धीरज कुमार , धर्मेंद्र कुमार ,बिहार झारखंड ,एवं बंगाल प्रभारी निजाम खान सहित गण्यमान्य उपस्थित थे।
राष्ट्र संवाद के संपादक अपने टीम के साथियों को अपने पास पाकर हुए भावुक ।
राष्ट्र संवाद के संपादक श्री देवानंद सिंह कार्यक्रम के दौरान अपने पत्रकारों के साथ एक फोटो सेशन में एक साथ हुए तो भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि मैं बीमार हो गया था उस समय हमारे साथी पूरी टीम का साथ मिला लोग कहते थे कि अब देवानंद सिंह नही उठ पाएगा ।लेकिन ईश्वर की असीम कृपा और चिकित्सकों का मेहनत ,हमारे टीम के साथियों का सहियोग आप सबों का प्यार मिला जिसके बदौलत वही ताजगी और उसी अंदाज के साथ बिना रुके फिर से पत्रिका को प्रकाशित करने का काम किया।और आप लोगों के सामने खड़ा हूं। हमारा बेब पोर्टल को भी आप लोगों ने प्यार दिया हमारी टीम आप लोगों तक प्रति दिन बेब के माध्यम से भी खबर आप तक पहूंचाने का काम कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान कवियों ने अपने कविता पाठ के माध्यम से
खूब सुर्खियां बटोरी,
इस कार्यक्रम में अपने कविता पाठ से खूब सुर्खियां बटोरी और लोगों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया।इस मंच पर राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के कवि मौजूद थे।
कार्यक्रम का एक झलक कुछ तस्वीरे ।