जामताड़ा जिला के जामताड़ा, मिहाजाम, नाला, बिंदापाथर, कुंडहित तथा बागडेहरी पुलिस प्रशासन से राष्ट्र संवाद की निवेदन आज की रात में सभी गांवों पर विशेष नजर रखे,ताकी कोई भी प्रत्याशी नोट देकर वोट न खरीद सके| वही गांव के गलियों में भी चौकीदारों द्वारा भ्रमण कराकर लोगों की जमावड़ा होने से रोके| जिससे धारा 144 का पूर्ण रुप से पालन होने में मदद करें |क्योंकि बीते दिनों कुंडहित थाना के भेलुवा में कथित तौर पर पैसा देने का मामला सामने आया था जिसमें पैसा देने वाले समर्थक बाइक छोड़कर फरार हुये थे|पाठकों से भी एक विशेष अपील अगर कही भी नोट देकर वोट लेने का मामला पुख्ता सबुत के साथ मिलता है तो आप इस नंबर 8210472858 पर सूचना वीडियो ग्राफी के साथ दे| जिस पर चलेगी ताबड़तोड़ ब्रेकिंग न्यूज