J&K: कुपवाड़ा में रात से जारी मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सेना का एक जवान भी घायल
नई दिल्ली. भारतीय सेना ने शहीद जवानों और आम नागरिकों की मौत का बदला लेना शुरू कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुबह-सुबह दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों आतंकवादी एनकाउंटर में मारे गए हैं. पूरे इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. इस कार्यवाई में एक जवान भी घायल हो गया।
इस तरह कुपवाड़ा में ऑपरेशन ऑलआउट जारी है. बताया जा रहा है कि अभी कुपवाड़ा के जंगलों में अभी भी कई आतंकी छिपे हो सकते हैं. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को ही आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया.
कश्मीर संभाग की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा के लोलाब में त्रिमुखा टॉप के पास आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिली जिसके बाद अभियान शुरू किया गया जो अबतक जारी है.’
इससे अलावा कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था. सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के लोलाब में त्रिमुखा टॉप के पास आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिली जिसके बाद अभियान शुरू किया गया.