झारखंड के प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने किया एमजीएम अस्पताल का निरिक्षण
जमशेदपुर झारखंड के प्रधान स्वास्थ्य सचिव आज अचानक एमजीएम अस्पताल पहुंचे एमजी एम अस्पताल पहुंचने पर प्रधान स्वास्थ्य सचिव को देखकर अफरा तफरी मच गई ।
इसके बाद प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड आईसीयू वार्ड समेत तमाम विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गई ।जिसके बाद प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने अधीक्षक और उपाधीक्षक को फटकार भी लगाई। वहीं प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने एमजीएम अस्पताल में बना रहे नई बिल्डिंग को भी देखा।
मीडिया से बात करते हुए प्रधान स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार ने कहा की अस्पताल में काफी खामियां हैं पर इसे दूर करने की जरूरत है ।राज्य सरकार के द्वारा अस्पताल के रखरखाव के लिए पैसा भी भेजा जा रहा है।
उसके बाद व्यवस्था खराब है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो कई विभाग पर कार्रवाई भी हो सकती है। और ट्रांसफर भी किया जा सकता है।