झारखंड का पहला तितली महोत्सव शनिवार से दलमा अभयारण्य में शुरू
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर:तितलियों की रंग-बिरंगी दुनिया को करीब से जानने के लिए झारखंड का पहला तितली महोत्सव शनिवार से दलमा अभयारण्य में शुरू हुआ। यह तीन दिवसीय महोत्सव न सिर्फ तितलियों की खोज और अध्ययन का मंच बनेगा, बल्कि युवाओं को जैव विविधता की अहमियत से भी रु-ब-रु कराएगा। इसमें देशभर से स्कूल-कॉलेज व विश्वविद्यालयों से स्टूडेंट्स शामिल हुआ वे दलमा की वादियों में तितलियों की नई प्रजातियों की खोज करेंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य तितलियों पर शोध को बढ़ावा देना और आम लोगों में उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है।
महोत्सव में विशेषज्ञों की टोली स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन करेगी। नेशनल डॉल्फिन रिसर्च सेंटर के अंतरिम निदेशक डॉ गोपाल वर्मा, वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के पूर्व डीन डॉ वीपी यूनिअल, तितली विशेषज्ञ डॉ वंदना मेहरवार और देबांजन बसु तितलियों की पहचान, रहन-सहन, प्रजनन और खान-पान के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। वन विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दकी इस महोत्सव का उद्घाटन किया स्कूली बच्चों के लिए रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क रहेगा। कॉलेज व विश्वविद्यालयों के स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपए रखा गया है।