धालभूमगढ़ (घाटशिला). धालभूमगढ़ तथा कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन के बीच नूतनगढ़ के बंद रेलवे फाटक के समीप अप ट्रैक पर पोल संख्या 199/5-7 के पास एक महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. हैरत की बात यह है कि उसके साथ स्वामी भक्त उसके पालतू कुत्ते ने भी ट्रैक पर सिर रखकर जान दे दी. यह खबर दिनभर इलाके में चर्चा का केन्द्र रहा. दोनों का शव आसपास ही बिखरा पड़ा था. महिला का शव ट्रैक से दूर फेंका हुआ था. उसका पैर कटा हुआ था, जबकि कुत्ते का सिर तथा धड़ ट्रैक के आर पार पड़ा हुआ था.
पुलिस ने महिला का बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जबकि कुत्ते का शव वहीं छोड़ दिया. महिला का एक पैर शरीर से पूरी तरह से कटकर रेल लाइन के समीप गिरा हुआ था तथा उसका शरीर तीन चार फीट दूर पर मुंह के बल गिरा हुआ था. उसके समीप उसका पालतू कुत्ते का शव भी पड़ा हुआ
था. शव की पहचान गुड़ाबांदा के कन्यालुका निवासी पोमा हांसदा उर्फ दुमसी हांसदा (30) के रूप में हुई. उसके पिता विष्णु हांसदा ने बताया कि दो दिन पूर्व वह अपने रिश्तेदार केे घर नूतनगढ़ आई थी. उसकी शादी जादूगोड़ा में हुई थी. पति से अनबन होने के बाद वह मायके कन्यालुका में पिता के पास रहती थी. वह मानसिक रूप से प्रताड़ित होने के कारण दुखी रहती थी.