झारखंड: हजारीबाग के झुरझुरी गांव में यज्ञ के दौरान पथराव, कई घायल, क्षेत्र में तैनात अतिरिक्त सुरक्षा बल
हजारीबाग में एक बार फिर दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हुई है.जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है. बताया जाता है कि बरकट्ठा के झुरझूरी में यज्ञ का आयोजन किया गया था .रविवार को तय कार्यक्रम के अनुसार नगर भ्रमण का आयोजन था. नगर भ्रमण करने के दौरान ही लोगो के ऊपर पथर बाजी की घटना हुई है. दूसरे समुदाय के लोग ने पथर बाजी किया है. घटना के बाद लोगो ने जीटी रोड को जाम कर दिया है. घटना बरकट्ठा थाना क्षेत्र के जीटी रोड झुरझुरी गाँव की है. कई महिलाओ को चोट की खबर है. घटना के बाद लोगो मे काफ़ी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. स्थिति को देखते हुए पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है .रात होने के कारण असामाजिक तत्वों के द्वारा छुप छुप कर पत्थराव किया जा रहा है. जिसे चिन्हित करना काफी चुनौती भरा साबित हो रहा है. तस्वीरों में साफ तौर से यह देखा जा सकता है कि आधे दर्जन से अधिक जगह आगजनी की घटना भी हुई है. आग कहां लगाई गई है यह स्पष्ट रूप से प्रतीत नहीं हो रहा है. अगजनी और पथराव के कारण पूरे क्षेत्र में भगदड़ सा माहौल है. और लोग यज्ञशाला की ओर जमा हो रहे हैं.
इस पूरे घटना पर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है. कहा कि दो समुदाय के बीच में पथराव और अगजनी की घटना घटी है. अतिरिक्त सुरक्षा बल क्षेत्र में तैनात किया गया है स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जो भी व्यक्ति कानून तोड़ेगा उसे पर कार्रवाई भी की जाएगी. सोशल मीडिया के ऊपर भी नजर बनाए रखा गया है. किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें.