पूर्वी सिंघभूम जिले मे इ.एस. आई. सी अस्पताल की स्थापना किये जाने की मांग झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा जिले के उपायुक्त के समक्ष रखा हैं.
गौरतलब हो की जमशेदपुर को मजदूरों का शहर भी कहा जाता हैं, और सैकड़ों की संख्या मे जिले के सुदूरवर्ती इलाकों से मजदूर जमशेदपुर स्थित कंपनियों मे काम करने पहउंचते हैं,
लेकिन इस पुरे जिले मे एक भी इ. एस. आई. सी अस्पताल नहीं होने से तमाम मजदूरों को पड़ोसी जिला सरायकेला इलाज के लिए जाना पड़ता हैं, ऐसे मे कांग्रेस पार्टी द्वारा इसके निर्माण की मांग जिले की उपायुक्त के समक्ष रखा गया हैं.