पीएलएफआई के चार उग्रवादी को सिमडेगा पुलिस ने दबोचा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सिमडेगा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को धर दबोचा है। पुलिस कई दिनों से इनके तलाश में थी।
मामले में एसडीपीओ बैजू उरांव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सिमडेगा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के कई कण्डों में वांछित पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में से एक सुनील उरांव उर्फ तूफान पाकरटांड़ थाना क्षेत्र में लेवी लेने की नियत से पहुंचा था। इसी दौरान सूचना मिलने पर उसे पुलिस ने घर दबोचा। उसके बाद उससे पूछताछ के दौरान कई राज खुलने लगे। जिसमें पाकर टांड़ और सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के कई घटनाओं का खुलासा हुआ। जिसके बाद एसडीपीओ बैजू उरांव के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई गई। इसके बाद पुलिस की इस गठित टीम द्वारा गिरफ्तार उग्रवादी के निशानदेही पर पुलिस ने इसके तीन और साथियों आशीष मिंज उर्फ अनमोल मिंज, सिद्धांत कुमार बड़ाइक और राहुल उरांव को भी धर दबोचा। इन चारों पर सिमडेगा के पाकरटांड़ थाना क्षेत्र में रोड कंस्ट्रक्शन साइड पर आगजनी कर वाहन जलाने, रोड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी मांगने और सदर थाना क्षेत्र के खिजरी में पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में एक महिला उग्रवादी यमुना मिंज को भी गिरफ्तार कर एक दिन पूर्व में जेल भेजा है। सिमडेगा पुलिस को कई दिनों से इनकी तलाश थी। पुलिस को उनके पास से लेवी के 54400 रुपए सहित इनके द्वारा प्रयुक्त की जा रही बाइक और मोबाइल मिले हैं।