झारखंड में अगले आदेश तक सभी स्कूल कॉलेज बंद रात 8:00 बजे के बाद बंद रहेगी दुकानें
झारखंड सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए कड़ा निर्णय लिया है आज शाम जारी आदेश के अनुसार राज्य में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। अगले आदेश तक के लिए सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। आज शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई। इसमें कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर यह फैसला लिया गया।
बता दें कि राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कई दिनों से 1000 से अधिक संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। यह आंकड़ा पिछले साल के अक्टूबर माह के बाद सबसे ज्यादा है। कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद राज्य में स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दी गई थी। इसके अलावा पार्कों को भी खोलने की अनुमति दी गई थी। लेकिन हालात बिगड़ने के बाद आज हेमंत सरकार ने कठोर कदम उठाए हैं।