Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » झारखंड की सुर्खियों को जानें
    Breaking News Headlines अपराध जमशेदपुर जामताड़ा झारखंड धर्म रांची राजनीति

    झारखंड की सुर्खियों को जानें

    Devanand SinghBy Devanand SinghOctober 7, 2023No Comments14 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    झारखंड की सुर्खियां

     

    लायंस क्लब  मेगा ब्लड डोनेशन कैंप की जानकारी

     

    आज लायंस क्लब के बिष्टुपुर कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप की जानकारी दी गई । डेंगू के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए और ब्लड बैंक में खून की कमी को देखते हुए जमशेदपुर के सभी लायंस क्लबो ने संयुक्त रूप से एक मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया है। जो की 8 अक्टूबर रेड क्रॉस साकची मैं होने वाला है, जिसमें न सिर्फ केवल लायंस क्लब के सभी 12 क्लब जुड़े हैं बल्कि शहर के अन्य समाजसेवी संस्थाओं को भी साथ में जोड़ा गया है । अन्य संस्थाओं में हेल्पकौस सोसाइटी, अग्रवाल समाज ,मारवाड़ी युवा मंच, रोटरी क्लब, अग्रवाल युवा मंच, जेसीआई, जमशेदपुर शाखा आईसीएआई, संभव, जमशेदपुर वूमेन’एस क्लब, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल अलमुनाई । यह कैंप या कैंप सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंघभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और इंडस्ट्री के अध्यक्ष श्री विजय आनंद मुनका रहेंगे ।कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब के रीजन वन के रीजन चेयरपर्सन शुभम वाजपेई के नेतृत्व में किया जा रहा है । प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर जॉन चेयरपर्सन ऐस ऐस गडीयां , मंजू सिंह, पुष्पा सिंह और डिप्टी कैबिनेट सेक्रेटरी सारिका सिंह उपस्थित थी । जमशेदपुर के सभी लोगों से विनम्र निवेदन रहेगा कि वे इस पुनीत कार्य में रक्तदान करके अपना सहयोग प्रदान करें । रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है अतः सभी से अनुरोध है कि कृपया आप खुद भी आए और अपने साथ और भी लोगों को ले कर आए जो इस पुनीत कार्य में सहयोग कर सकते हैं।

     

    जमशेदपुर:चौथे झारखण्ड राज्य योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के आयोजन

    जमशेदपुर:चौथे झारखण्ड राज्य योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के आयोजन जमशेदपुर मे शनिवार से शुरू हुआ, दो दिवसीय इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप मे राज्य भर के सभी जिलों से प्रतिभागी शामिल हो रहे है .

    इस बार इसका आयोजन पूर्वी सिंघभूम जिला योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के देख रेख मे किया जा रहा है, जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ यूनिवर्सिटी प्रांगण मे इसका आयोजन किया जा रहा है, यहाँ राज्य भर से तक़रीबन 320 प्रतिभागी शामिल हुए हैं, एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों के उपस्थिति मे चैंपियनशिप की शुरुवात की गई, एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा की योग अब केवल स्वास्थ्य हेतु नहीं बल्कि अब यह खेल के श्रेणी मे शामिल हो चूका है और जरुरत है की तमाम अभिभावक अपने घर से इसकी शुरुवात करें, और बच्चों के पांच वर्ष के आयु से ही उन्हें योग का प्रशिक्षण दे, इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे विजेता प्रतिभागियों कों राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा.

    बोकारो – नक्सलियों के मंसूबों को करेंगे ध्वस्त – एसपी

    -नक्सलियों के मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए बोकारो पुलिस कप्तान ने बोकारो जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और थानों का औचक निरीक्षण किया वही पुलिस के अधिकारियों एवं थानेदारों को यह हिदायत दी है गई है कि नक्सली गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर बनकार रखें । ताकि नक्सल अपनी साख मजबूत कर न सके । वही नक्सली एक बार फिर बोकारो के क्षेत्र में अपनी साख जमाने में जुटे हुवे है बोकारो पुलिस कप्तान के द्वारा CRPF कैप से लेकर झूमरा कैंप, रहावन ओ पी, दनीया पिकेट, जागेसर विहार थाना का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया और अधिकारियों को यह हिदायत भी दी गई है कि नकल गतिविधियों पर अपनी पहली नजर बनाए रखें है । बोकारो जिला कप्तान की माने तो नक्सलियों के मंसूबों को ध्वज करने के लिए उनके द्वारा यह कदम उठाया गया है बरहाल आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अध्यक्ष में पूरे देश से नक्सलियों को उखाड़ फेंकने के लिए दिल्ली में एक आम बैठक की जा रही है जिसमें झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री और झारखंड के डीजीपी उसे बैठक में शामिल हुए हैं झारखंड राज्य से नक्सलियों को किस तरह उखाड़ फेकी जाय इसकी रूट मैप रणनीति तैयार की जा रही है ताकि नक्सलियों का उत्पात कई राज्यों से खत्म किया जा सके ।

    प्रियदर्शी आलोक,बोकारो एसपी

    दहेज के खातिर ससुराल वालों ने कर दी विवाहिता की हत्या

    जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के मंझगांवा पंचायत स्थित सूर्याटांड़ करमाही में एक विवाहित की हत्या दहेज को लेकर उसके ससुराल वालों ने कर दी। इस बाबत मृतका के परिजनों ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर विवाहिता की सास, ससुर, पति और देवर को नामजद अभियुक्त बनाया है। परिजनों ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से मेरी बेटी के साथ उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज को लेकर मार पीट किया जाने लगा था। ऐसे में मेरी बेटी ससुराल में कम और मायके में अधिक रही। इधर पुलिस विवाहिता के शव कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। मृतका गिद्धौर प्रखंड के सूर्याटांड गांव निवासी अब्दुल कयूम की पत्नी नाजमा खातून 28 वर्ष है। वहीं मृतका के पिता अब्दुल जलील हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के बेढ़ना परसांवा गांव के रहने वाले हैं। इस मामले में लड़की के गांव वाले उसकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी ओर उसके ससुराल वाले बीमारी से उसकी मौत बता रहे हैं। परंतु 5 वर्षीय उसका बच्चा हत्या का आरोप अपने पिता, दादा, दादी और चाचा पर लगा रहा है। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। दोषी बचेगा नहीं और निर्दोष फंसेगा नहीं।

     

    साउथ ईस्टर्न रेलवे के अंतर्गत सभी डिवीज़न पर विभिन्न मांगो के समर्थन मे एक दिवसीय भूख हड़ताल सह धरना प्रदर्शन
    बोकारो

    -बोकारो जिला के बेरमो में आज केंद्रीय जहाजरानी मंत्री शांतनु ठाकुर को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया जिसमें मुख्य रूप से युवा व्यावसायिक संघ फुसरो एवं मारवाड़ी संघ बेरमो सुदर्शन समाज एवं बंग समाज के लोग शामिल थे। सभी संगठन के लोगों ने उन्हें पुष्प गुच्छ माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को भी आना था किसी कारण बस वह नहीं आ सके लेकिन उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित किया। सभी समाज के लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सारे समस्याओं को मैंने गंभीरता से सुना और समाधान करने का भरपूर प्रयास करूंगा। वहीं पेटरवार प्रखंड के पिछड़ी गांव के आदर्श मध्य विद्यालय में भाजपा नेता देवीदास के नेतृत्व में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता देवी दास ने कहा कि पिछड़ी एवं डीआरडी कोलियरी को चालू करने का प्रयास मंत्री जी अपने स्तर से करें और श्री दास ने मंत्री जी से अनेकों समस्याओं को उठाया जिसमें मुख्य रूप से रोड सेल का मामला मंत्री श्री ठाकुर के पास रखा। इन सभी विषयों पर मंत्री श्री ठाकुर ने आश्वासन दिया और कहा मैं भरपूर प्रयास अपने स्तर से करूंगा इस अवसर पर भाजपा के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने भी अपने विचार रखें। उन्होंने भी क्षेत्र के समस्याओं को रखा जिसमें मुख्य रूप से पेयजल बिजली की समस्या एवं लोकल सेल के माध्यम से पावर प्लांट को कोयला सप्लाई का मामला मंत्री के पास रखा। इस पर भी मंत्री ने भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता देवीदास, मारवाड़ी संघ के ओम अग्रवाल, दिलीप गोयल, अनिल अग्रवाल, सुदर्शन समाज के शंकर भाई युवा व्यावसायिक संघ के कृष्ण कुमार विजय सिंह पेटरवार एवं बेरमो प्रमुख गिरिजा दे वी, डॉक्टर श्रीमती उषा लिंक, गुलचंद मिश्रा,निमाई सिंह सहित अनेक लोग मंच पर विराजमान रहा। पेटरवार थाना एवं बेरमो थाना क्षेत्र में कार्यक्रम एवं विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने एवं भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्क्त करनी पड़ी।

    साउथ ईस्टर्न रेलवे के अंतर्गत सभी डिवीज़न पर विभिन्न मांगो के समर्थन मे एक दिवसीय भूख हड़ताल सह धरना प्रदर्शन

    रांची
    भारतीय रेलवे जिसे आमतौर पर लाइफलाइन ऑफ़ नेशन कहा जाता है…भारत के लिए महत्वपूर्ण है… यह एक ऐसा जाल है जिसने देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ा है..और लाखों लोगों को रोजगार दिया है… भारतीय रेलवे की यातायात प्रणाली ने सड़क परिवहन के साथ ही लोगों को तेजी से और सुरक्षित तरीके से लंबे दूरीयाँ यात्रा करने का मौका दिया है… लेकिन जब रेलवे के कर्मचारी ही धरना पर बैठे हो फिर क्या ही कहने… दरअसल आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन…की ओर से शुक्रवार को साउथ ईस्टर्न रेलवे के अंतर्गत सभी डिवीज़न पर विभिन्न मांगो के समर्थन मे एक दिवसीय भूख हड़ताल सह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है…भूख हड़ताल सुबह 10:00 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा….आखिर में रांची रेलवे डीआरएम से मिलकर मांगो के समर्थन में उनको अवगत कराया जाएगा…यह बातें आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन…मंडल सचिव सिएस कुमार ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कही है ….उनका कहना है की रेलवे प्रशासन लोको पायलटो के अधिकारो पर कुठाराघात कर रहा है… रेलवे के गलत नितियो के विरोध मे भुख हड़ताल का आयोजन किया गया है…जिसमे सभी आन ड्यूटी और आफ ड्यूटी लोको पायलट भुखे है….ड्युटी मे जाने वाले सभी चालक व सहायक चालक भुखे रह कर ट्रेन का परिचालन कर रहे है….आगे उन्होंने कहा की तय सीमा से ज्यादा काम करवाया जा रहा है….जिससे हमें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है….इसके अलावा ट्रेन में टूलकिट बॉक्स की व्यवस्था , यूरिनल की व्यवस्था साथ ही सीसीटीवी हटाने की मांग की जा रही है….

    :सिएस कुमार, मंडल सचिव,आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन…

     

    इंडिया गठबंधन बैठक

    रांची

    आगामी 9 अक्टूबर 2023 को इंडिया गठबंधन के द्वारा राजधानी रांची के जिला स्कूल से राजभवन तक निकल जाएगा केंद्र के खिलाफ विरोध मार्च

    राज भवन समक्ष जाकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन

    लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हो रहा हमला: इंडिया गठबंधन

    INDIA गठबंधन दल की अहम बैठक सीपीआई के प्रदेश कार्यालय में हुई….इस बैठक में गठबंधन दल के सभी नेता शामिल हुए.साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि ED CBI के खिलाफ नौ अक्टूबर को एक आक्रोश मार्च निकाला कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन राज्यपाल के माध्यम से दिया जाएगा….आक्रोश मार्च जिला स्कूल से राजभवन तक निकाला जाएगा .इस मार्च के जरिए INDIA गठबंधन दल केंद्र सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करेगी.दावा किया गया कि मार्च में हजारों लोग शामिल हों

     

     

    टाटा स्टील यूआईएसएल ने उड़िया बस्ती, मनीफिट, जमशेदपुर में 500 केएलडी पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया

     

    जमशेदपुर, 7 अक्टूबर, 2023 – सीवेज को प्रभावी ढंग से उपचारित करने और अपशिष्ट जल के सुरक्षित निपटान को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, टाटा स्टील यूआईएसएल ने उड़िया बस्ती, मनीफिट, जमशेदपुर में अत्याधुनिक 500 केएलडी पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया।

    इस सुविधा का उद्घाटन टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष श्री चाणक्य चौधरी ने टाउन ओएंडएम और आरई के वरिष्ठ महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा के साथ किया। इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें श्री संजीव कुमार झा, ईआईसी, जल और अपशिष्ट जल सेवाएं, श्री प्रणय सिन्हा, चीफ , कॉर्पोरेट सर्विसेज,टाटा स्टील और श्री वरुण बजाज, चीफ, टाउन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लॉजिस्टिक्स, टाटा स्टील शामिल थे।

    यह सुविधा मनिफ़िट क्षेत्र को कवर करेगी, जिससे उस स्थान के निवासियों को लाभ होगा। प्रति दिन 500,000 लीटर सीवेज का उपचार करने की क्षमता के साथ, यह संयंत्र स्थानीय समुदाय की जरूरतों को पूरा करेगा, जिससे क्षेत्र में स्वच्छता और स्वच्छता बढ़ाने में बहुमूल्य योगदान मिलेगा।

    टाटा स्टील यूआईएसएल टिकाऊ और समावेशी समुदाय बनाने के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध है। उड़िया बस्ती में 500 केएलडी पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    खरसावां:जिला फुटबॉल लीग का भव्य समापन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा हुए शामिल

    बोले केंद्रीय मंत्री ग्रामीण प्रतिभाओं को बेहतर मंच प्रदान कर रहा अर्जुना कप

    फुटबॉल को किक मारकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया फाइनल मैच का उद्घाटन

    खरसावां के अर्जुन स्टेडियम में शनिवार को जिला स्तरीय अर्जुन कप फुटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हो गया समापन सा त्र का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने फुटबॉल को किक मारकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर उनकी धर्मपत्नी मीरा मुंडा भी मौजूद रही. बता दे कि प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला सरमाली सरायकेला बनाम आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां के बीच खेला गया. मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाना है. उन्होंने बताया कि अर्जुना कप के माध्यम से कई ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी राज्य और देश स्तर पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी टीमों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा दिन प्रतिदिन अर्जुना कप फुटबॉल प्रतियोगिता की प्रसिद्धी बढ़ रही है, जो जिले के फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए अच्छा संकेत है.

    पूजा कमेटी के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जहां बैठक 

    आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए परसुडीह थाने में पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों, शांति समिति के सदस्यों और पूजा कमेटी के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जहां बैठक के दौरान संज्ञान में आई समस्याओं के जल्द से जल्द निदान की बात कही गई
    दुर्गा पूजा को देखते हुए थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है इसी क्रम में परसुडीह थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें परसुडी पुलिस के अलावे एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला परिषद सदस्य, शांति समिति के सदस्य और पूजा कमेटी के सदस्य मुख्य रूप से मौजूद थे, जहां हर्षोल्लाह और विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किस तरह से शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न करना है इसे लेकर सभी ने अपने-अपने सुझाव रखें साथ ही पूजा के दौरान आने वाली समस्याओं को खास कर यातायात समस्या, खराब सड़क में अस्थाई तौर पर मरमती कारण, हाई मास्क लाइट ठीक करने साफ सफाई संबंधित को समस्याओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग की गई, जिस वक्त रहते ठीक कर देने की बात कही गई वहीं दूसरी तरफ पुलिस पदाधिकारी द्वारा पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा, एग्जिट एंट्री पॉइंट, वालंटियर की तैनाती समेत महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया

    सरसों तेल चोरी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

    विगत दिनों जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत बाजार समिति में सरसों तेल चोरी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया है,फिलहाल तीनो लोगो को जेल भेज दिया गया है

    विगत 3 अक्टूबर को परसुडीह थाना अंतर्गत बाजार समिति के पास एक गोदाम से लगभग 83000 के हाथी मार्का सरसों तेल की चोरी की गई थी, इस आलोक में धर्मेंद्र कुमार राय के बयान पर परसुडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जहां पुलिस ने मामले का उद्वेदन करते हुए, बागबेड़ा स्थित दुकानदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जानकारी देते हुए परसुडीह थाने के थाना प्रभारी राम कुमार ने बताया कि बागबेड़ा के दुकानदार बंसीलाल शाह जिन्होंने सरसों तेल की खरीदारी की थी और फिर परसुडीह निवासी राजा प्रसाद और सूरज यादव के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया उन्होंने बताया कि उनके पास से चोरी का सरसों तेल बरामद कर लिया गया है साथ ही उन्होंने बताया बंसीलाल ने खरीदारी के दौरान गोदाम की सारी जानकारी हासिल कर ली और फिर इस घटना को दो लोगों के साथ मिलकर अंजाम दिया जिसका उद्वेदन 48 घंटे के अंदर कर दिया गया है, इन सभी का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है
    रामकुमार वर्मा थाना प्रभारी

    जिउतिया पर्व पर समाज की ओर से कैम्प

    :जमशेदपुर स्वर्ण वनिक समाज के द्वारा स्वर्णरेखा नदी घाट में जिउतिया पर्व को समाज की ओर से कैम्प लगाया गया था। जहां बड़ी संख्या में महिलाओं में नदी में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की । यह त्यौहार महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए निर्जला रहकर करती है और उनके द्वारा नदी घाट पर खीरा चना गुड़ अन्य सामान चढ़कर भगवान की आराधना करती है। तीन दिनों तक चलने वाला यह त्यौहार छठ की तरह ही होता है जहां महिला निर्जला उपवास रखकर दूसरे दिन फल खाकर व्रत को तोड़ती है समाज की ओर से पहली बार इस तरीके से नदी घाट में कैंप लगाया गया है।

    झारखंड की सुर्खियां
    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleशाम ढलते ही बैंखौफ अपराधियों ने खुलेआम एक किसान की मारी गोली, स्थिति चिंता जनक।
    Next Article केन्द्रीय मंत्री ने बरौनी रिफ़ाइनरी टाउनशिप मुख्य द्वार स्थित नवनिर्मित अमृत वाटिका (हरित पट्टी, खंड-1), बेगूसराय का किया उदघाटन।

    Related Posts

    सीसीएल के चंद्रगुप्त कोल परियोजना मामले में CID का एक्शन

    May 15, 2025

    जमशेदपुर के सुंदरनगर में बड़ा हादसा टला, ट्रेन पर गिरी पेड़ की डाली और बिजली, यात्रियों में मचा हड़कंप

    May 15, 2025

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चुप्पी साफ़ बता रही है कि जंगल ही नहीं, सरकार भी बिक चुकी है: बाबूलाल मरांडी

    May 15, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    सीसीएल के चंद्रगुप्त कोल परियोजना मामले में CID का एक्शन

    जमशेदपुर के सुंदरनगर में बड़ा हादसा टला, ट्रेन पर गिरी पेड़ की डाली और बिजली, यात्रियों में मचा हड़कंप

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चुप्पी साफ़ बता रही है कि जंगल ही नहीं, सरकार भी बिक चुकी है: बाबूलाल मरांडी

    कोरबा गुरुवार सुबह धर्म अस्पताल में लगी आग,सभी सुरक्षित

    जेम्को चौक पर सड़क हादसे में युवक की मौत, हेलमेट नहीं पहनना पड़ा भारी

    जमशेदपुर में होगा विशाल जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली: आनन्द बिहारी दुबे

    मैं पैदल चलकर आप तक आय हूं: राहुल

    हाईड्रोसालपिंक्स और 2 बार गर्भपात होने के बाद भी बनाये रखा हौसला, आयुर्वेदिक उपचार से माँ बनने का सपना हुआ सच – डॉ चंचल शर्मा

    टेल्को रिक्रिएशन क्लब में झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा लगाए गए समर कैंप का दिनेश कुमार ने गुब्बारे उड़ा कर किया उद्घाटन

    अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का फैन पप्पू सरदार की अनोखी पहल तीन बच्चियों की कराई शादी

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.