झारखंड :अपराध की सुर्खियां
जमशेदपुर पुलिस के हाथ एक बार फिर से बड़ी सफलता
जमशेदपुर मे चल रहे अवैध ब्राउन शुगर मे नशे के खिलाफ पुलिस कों एक बार फिर सफलता मिली
लोहरदगा :रफ्तार के कहर ने ली एक की जान,दो गंभीर रूप से घायल
चतरा : संघरी घाटी में पलटी यात्रियों से भरी सिटी राइड बस
जमशेदपुर पुलिस के हाथ एक बार फिर से बड़ी सफलता
जमशेदपुर पुलिस के हाथ एक बार फिर से बड़ी सफलता लगी है जहाँ पुलिस ने ट्रैन से झप्पटा मारकर लोगों से सामान छीनने वाले वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, इसमें कुल पांच आरोपियों कि गिरफ़्तारी हुई है, नगर पुलिस अधीक्षक ने इस बाबत एक वार्ता मे जानकारी दी है, उन्होने कहा कि पुलिस कों गुप्त सुचना मिली थी कि टाटानगर स्टेशन मे स्नैन्चिंग गैंग सक्रिय है और इसी आधार पर पुलिस ने विशेष टीम का गठन और छापेमारी कि जहाँ कुल पांच अपराधकर्मीयों कि गिरफ़्तारी कि गई जिसमे विजय साहू, सोनू कुमार, रजनीश कुमार, सागर यादव और रिक्की कुमार चंद्रवंशी शामिल है, इनके पास से पुलिस ने चार मोबाइल बरामद किया है, इन सभी आरोपियों के ऊपर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं, फिलहाल पुलिस ने सभी कों न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.
मुकेश लूनायत ( नगर पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर )
जमशेदपुर मे चल रहे अवैध ब्राउन शुगर मे नशे के खिलाफ पुलिस कों एक बार फिर सफलता मिली
जमशेदपुर मे चल रहे अवैध ब्राउन शुगर मे नशे के खिलाफ पुलिस कों एक बार फिर सफलता मिली है, जहाँ कुल 27 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों कों पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपियों का नाम गुरमीत सिंह और निकेश कुमार है, इनके पास से पुलिस ने कुल 27 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है, गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने बागबेड़ा थाना अंतर्गत रेलवे ट्रेफिक दुर्गा पंडाल के पीछे छापेमारी कर इन्हे गिरफ्तार किया है, पुलिस के मुताबिक खड़गपुर से यह ब्राउन शुगर शहर मे लाया जाता है और छोटा पुड़िया बनाकर इसे शहर मे बेचा जाता है.
मुकेश लूनायत ( नगर पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर )
लोहरदगा :रफ्तार के कहर ने ली एक की जान,दो गंभीर रूप से घायल
लोहरदगा। लोहरदगा कुडु मुख्य मार्ग पर कड़ाक और जिमा के बीच शनिवार को एक तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस घटना में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई ,वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,सभी घायलों को एक पिकअप वाहन के माध्यम से सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने 22 वर्षीय विवेक भगत को मृत घोषित कर दिया। वही लधुप सेन्हा निवासी अनिल मुंडा पिता लरकु मुंडा गंभीर रूप से घायल है। साथ ही उसका चचेरा भाई कुलदीप मुंडा पिता बालकेस्वार मुंडा भी इस दुर्घटना में घायल है। मिली जानकारी अनुसार तीनों लोग कल शाम गुमला से बारात से वापस लौटकर,बक्सीदिप्पा स्थित एक रिश्तेदार को यहां रुक गए थे,आज सुबह मना करने के बाद भी लाधुप सेन्हा जाने के लिए निकल पड़े ,बीच में कही इन लोगो ने शराब का सेवन किया और घर जाने के क्रम में कड़क और जिमा के बीच में अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर पड़े। पुलिस मामले की जांच और अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।
चतरा : संघरी घाटी में पलटी यात्रियों से भरी सिटी राइड बस
चतरा : संघरी घाटी में पलटी यात्रियों से भरी सिटी राइड बस। दुर्घटना में दो परीक्षार्थी समेत आधा दर्जन यात्री घायल, एक युवती समेत दो यात्री की मौके पर हुई दर्दनाक मौत। चतरा-डोभी मुख्यमार्ग एनएच 22 पर स्थित सदर थाना क्षेत्र के संघरी घाटी ईलाके की घटना। घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी विपिन यादव और झामुमों जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति। घायलो को रेस्क्यू कर ईलाज के लिये जिला अध्यक्ष ने अपने निजी और 108 एम्बुलेंस समेत पुलिस की गाड़ी से भेजा सदर अस्पताल। दुर्घटना के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी। चतरा से यात्रियों को लेकर कुंदा जा रही थी बस। अनियंत्रित होकर संघरी घाटी में हो गई दुर्घटनाग्रस्त।