एक क्लिक में जाने झारखंड की सुर्खियां
जमशेदपुर स्थित टाटा जुलॉजिकल पार्क अब कुछ ही समय बाद एक आधुनिक जु के रूप मे देखने कों मिलेगा
जमशेदपुर के उत्क्रमित एवं प्रोजेक्ट स्कूलों मे नवनियुक्त शिक्षकों ने अपने बकाये वेतन और D A कि मांग कों लेकर जिला शिक्षा विभाग मे प्रदर्शन किया
एसिड से हुए हमले में चार लोग झुलसे
बोकारो पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी और रंगदारी की मांग करने वाले कांड का किया खुलासा
पलामू में लोकसभा प्रत्याशी बीडी राम ने किया नामांकन
पोटका के बीडीओ के खिलाफ मुखिया संघ ने खोला मोर्चा
प्लास्टिक स्टोर मे लगी भीषण आग
कोऑपरेटिव कॉलेज सभागार में जिले के डीसी अनन्य मित्तल वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल पुलिस उपाधीक्षक समेत तमाम पदाधिकारी ने evm की डिस्पैच को लेकर बैठक की
रामगढ:रजरप्पा पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रही एक कार और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
भारत बचाओ संविधान बचाओ अभियान के तहत प्रेस क्लब में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की अध्यक्षता में विभिन्न सामाजिक संगठनों का बैठक आयोजित
जमशेदपुर स्थित टाटा जुलॉजिकल पार्क अब कुछ ही समय बाद एक आधुनिक जु के रूप मे देखने कों मिलेगा
जमशेदपुर: जमशेदपुर स्थित टाटा जुलॉजिकल पार्क अब कुछ ही समय बाद एक आधुनिक जु के रूप मे देखने कों मिलेगा, इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चूका है साथ ही निर्माण कार्य भी शुरू किया जा चूका है, कार्य पूर्ण होने पर टाटा जु मे कई नये जानवर भी देखने कों मिलेंगे. टाटा जु के निदेशक नईम अख्तर ने मास्टर प्लान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जु मे बड़े जानवर जिसमे लायन, टाइगर, तेंदुआ, घड़ियाल के बाड़े कों नया बनाया जा रहा है जिनमे उनके जरुरत के तमाम संसाधन मौजूद होंगे, साथ ही जु मे नये जानवर भी लाये जाएंगे, वही जु मे पहूंचने वाले सैलानियों के मनोरंजन कों ध्यान मे रखते हुए कई नये निर्माण भी किये जा रहे है जो आगामी कुछ ही महीनों मे बनकर तैयार हो जाएंगे, निदेशक नईम अख्तर ने बताया कि टाटा जु कों देश कों देश के नंबर वन जु बनाने कि दिशा मे कार्य किया जा रहा है.
नईम अख्तर ( निदेशक, टाटा जु )
जमशेदपुर के उत्क्रमित एवं प्रोजेक्ट स्कूलों मे नवनियुक्त शिक्षकों ने अपने बकाये वेतन और D A कि मांग कों लेकर जिला शिक्षा विभाग मे प्रदर्शन किया
जमशेदपुर के उत्क्रमित एवं प्रोजेक्ट स्कूलों मे नवनियुक्त शिक्षकों ने अपने बकाये वेतन और D A कि मांग कों लेकर जिला शिक्षा विभाग मे प्रदर्शन किया साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी से अविलम्ब बकाये वेतन भुगतान कि मांग उठाई. इन्होने कहा कि विगत वर्ष मई के महीने मे इनकी नियुक्ति कि गई थी और उसके बाद तक़रीबन चार से पांच माहबका वेतन और एरियर शिक्षकों कों नहीं मिला है, इन्होने बताया कि यह समस्या केवल इसी जिले मे है जबकि बाकि सभी जिलों मे सभी के वेतन का भुगतान किया जा चूका है, इन्होने मांग उठाई है कि जल्द से जल्द तमाम नवनियुक्त शिक्षकों के बकाये वेतन का भुगतान विभाग करें.
एसिड से हुए हमले में चार लोग झुलसे ।
साहिबगंज के राजमहल थाना क्षेत्र में एक छत पर सो रहे हैं एक परिवार के ऊपर हुए एसिड हमले में चार लोग झुलस गए जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
घटना की सूचना मिलते हैं घायल सभी लोगों को राजमहल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है सभी को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है ।
इस घटना की जानकारी मिलते हैं राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी एवं थाना प्रभारी दलबल सहित मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं परिवार वालों से पूछताछ की ।
पूछताछ के दरमियान परिजनों ने कुछ लोगों पर शंका जताई है इसके बाद पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।
हालाकि इस हमले की क्या वजह है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है पुलिस सूत्रों ने बताया कि जल्दी इस पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा ।
बोकारो पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी और रंगदारी की मांग करने वाले कांड का किया खुलासा
बोकारो पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी और रंगदारी की मांग करने वाले कांड का खुलासा कर उस कांड में जुड़े दो अपराधियों को धर दबचा ही। बोकारो में चतरो चट्टी में रोड का काम कर रही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से 2 % की रंगदारी और लेबी का डिमांड किया गया था । उसको लेकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक द्वारा बोकारो के सेक्टर 6 थाना में माला दर्ज किया गया था। बोकारो पुलिस ने रंगदारी एवं लेवी की मांग करने वाले कांड को सुलझा कर दो अपराधियों की गिरफ्तारी कर उनके पास से कॉन्टैक्टर को धमकी देने वाले नंबर के साथ मोबाइल एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस एक दमी पिस्तौल बरामद किया । बोकारो सिटी डीवाईएसपी की माने तो पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम की गठन कर उन अपराधियों को धर दबोचा गया है कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले एक एम्पलाई और उसके साथी ने योजना बनाकर उस कंपनी के मालिक से रंगदारी एवं लेबि की डिमांड की थी । अपराधियों के निशानदेही पर जिससे लेवी और रंगदारी के डिमांड की गई थी वह नंबर मोबेलफोन , जिस दमी पिस्टल दिखाकर धमकाते वह दमी पिस्टल और एक देशी कांटा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है बोकारो सिटी डीवाईएसपी की माने तो राजेश करमाली जो इस कांड का मास्टर माइंड था इसका पूर्व में भी एक बार जेल जा चुका है और उसका अपराधी इतिहास रहा है कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी और लेवी की मांग करने वाले दोनों अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है ।
आलोक रंजन सिटी डीएसपी बोकारो
पलामू में लोकसभा प्रत्याशी बीडी राम ने किया नामांकन
पलामू में लोकसभा प्रत्याशी बीडी राम के नामांकन के पश्चात आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया।
इस जनसभा में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह जी सहित कई विधायक और पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। आज पलामू लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री बीडी राम जी के नामांकन के अवसर पर उपस्थित रहा।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह जी उपस्थित रहे।
पोटका के बीडीओ के खिलाफ मुखिया संघ ने खोला मोर्चा
पोटका के बीडीओ के खिलाफ मुखिया संघ ने मोर्चा खोल दिया है. बीडीओ के खिलाफ मुखिया संघ ने बुधवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया और डीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि बीडीओ को हटाया जाए. आरोप लगाया कि बीडीओ मुखिया लोगों के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं. मुखिया संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि मंगलवार को बीडीओ ने बैठक बुलाई थी. इस बैठक में बीडीओ खुद देर से आए. इस वजह से कई मुखिया चले गए. बाद में बीडीओ पहुंचे तो मुखिया के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे.
प्लास्टिक स्टोर मे लगी भीषण आग
.जमशेदपुर…पोटका कोवाली थाना अंतर्गत पोडाडीहा कंक्रीट ईट गोदाम के सामने रखें प्लास्टिक स्टोर मे लगी भीषन आग।…. समाचार लिखे जाने तक दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंच पाई थी
बताया जा रहा है की बिजली के शॉट सर्किट से यह आग लगी है, वहीं सूचना मिलने पर आस पास के लोग और कोवाली थाना के पुलिस भी मौके पर पहुंची हैं, जमशेदपुर से दूर होने कारण अब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची हैं।…स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहें हैं,लेकिन आग प्लास्टिक स्टोर मे लगने के कारण तेजी से जल रही हैं।
कोऑपरेटिव कॉलेज सभागार में जिले के डीसी अनन्य मित्तल वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल पुलिस उपाधीक्षक समेत तमाम पदाधिकारी ने evm की डिस्पैच को लेकर बैठक की
जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम में 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन कई दिनों से तैयारी में जूटा हुआ है। आज बिस्टुपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज सभागार में जिले के उपाय अनन्य मित्तल वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल पुलिस उपाधीक्षक समेत तमाम पदाधिकारी ने evm की डिस्पैच को लेकर बैठक की. बैठक के बाद तमांग पदाधिकारी कॉलेज के सभी जगह का निरीक्षण किया। वही वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा की कोऑपरेटिव कॉलेज में डिस्पैच और मतगणना केंद्र बनाया गया है। इसको देखते हुए जो भी इंतजार मत है उसको हम लोगों ने देखा और जो भी थोड़ी बहुत कमी है उसे जल्द दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया है काउंटिंग के दिन किसी तरह की कोई परेशानी ना आए रिसीविंग के दौरान भी जो मतदान करने वापस प्रॉपर्टी कॉलेज पहुंचेंगे उन्हें किसी तरीके के परेशानी ना हो इसे भी देखा जा रहा है। साथी बड़ी संख्या में गाड़ियों की आवाज आई होती है तो गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
किशोर कौशल (वरीय पुलिस अधीक्षक)
वहीं जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा आज हम लोगों ने सभी पदाधिकारी के साथ कोऑपरेटिव कॉलेज में निरीक्षण किया। जो हम लोग की प्लानिंग है। पोलिंग एजेंट हो पोलिंग पार्टी हो काउंटिंग पर्सन हो। साथी एवं डिस्पैचिंग के दौरान किसी भी कमी को कोई परेशानी ना हो इसको भी हम लोगों ने देखा साथ ही पानी की व्यवस्था हो क्योंकि गर्मी भी काफी रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि हॉल के बाहर कोई भी संरचना ना करें ताकि गर्मी में किसी को परेशानी ना हो।
अनन्य मित्तल( उपयुक्त पूर्वी सिंहभूम(
रामगढ:रजरप्पा पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रही एक कार और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
रामगढ़: पुलिस अधीक्षक रामगढ़, डॉ० बिमल कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक काले रंग का ऑल्टो वाहन जिसका रजि०नं०-JH24L-7773 में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र में किया जा रहा है। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के आलोक में गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, रजरप्पा एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग टीम बनाकर सतत् रूप से छापामारी अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के दिशा-निर्देशन में गठित टीम के द्वारा उक्त वाहन का पीछा कर रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत लारी पनशाला मोड के पास उक्त गाडी को रूकवाया गया। जिसका जाँच करने पर उसमें काफी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे गये अंग्रेजी शराब बरामद किया गया वाहन चालक द्वारा उक्त शराब का कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया तो उनके द्वारा कुमार उम्र-30 वर्ष पे०-नन्द किशोर महतो मुरूबंदा, रजरप्पा, रामगढ बताया। बिना वैध कागजात के अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करने के आरोप में चालक प्रेमचन्द को विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध में रजरप्पा थाना काण्ड सं0-73/2024 दि०-23.04.2024 धारा-290 भा०द०वि० एवं 47ए उत्पाद अधिनियम अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
डॉ० बिमल कुमार ( रामगढ एसपी )
भारत बचाओ संविधान बचाओ अभियान के तहत प्रेस क्लब में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की अध्यक्षता में विभिन्न सामाजिक संगठनों का बैठक आयोजित
भारत बचाओ संविधान बचाओ अभियान के तहत प्रेस क्लब में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की अध्यक्षता में विभिन्न सामाजिक संगठनों का बैठक आयोजित किया गया बैठक में रांची संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार यशस्विनी सहाय के साथ वासवी कीड़ो , नदीम अख्तर , आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता सौरव कुमार शामिल थे बैठक के उपरांत सुबोधकांत सहाय ने कहा भारत बचाओ संविधान बचाओ को लेकर लंबे समय से सामाजिक संगठन के साथ काम कर रहे हैं और जनता के बीच भी अपनी बातों को रख रहे हैं मौजूदा दौर में जो सरकार है वह संविधान को खत्म करने पर तुली है लेकिन ऐसा होने से हम लोग एकजुट हुए हैं झारखंड के सभी 14 संसदीय क्षेत्र में हमारे पार्टी के साथ सामाजिक संगठन के लोग जनता के बीच कांग्रेस के मेनिफेस्टो को बताने का काम कर रहे हैं अगर हमारी सरकार आती है तो बच्चों को फ्री एजुकेशन युवाओं को जॉब देने का काम करेगी ।किसान -मजदूर के लिए मेनिफेस्टो योजनाएं निर्धारित की गई है अगर सरकार बनती है उन्हें अधिकतम लाभ पहुंचेगा वहीं रांची लोकसभा के उम्मीदवार यशस्विनी सहाय ने कहा हमारे एजेंडे युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराना। रांची संसदीय क्षेत्र में विकास के आयाम को आगे बढ़ना ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को उनके हक और अधिकार को दिलाना यह हमारे काम का प्राथमिकता है