JHARKHAND:भीषण ट्रेन हादसा ….. एक दर्जन लोगों की हुई मौत
झारखंड के जामताड़ा जिले से दिल को दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है . अब तक मिली रही जानकारी केमुताबिक, जामताड़ा-करमाटांड़ के कलझारिया के पास करीब एक दर्जन लोगो की ट्रेन की चपेट में आने के कारण दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस हादसे में कई अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल होने की सूचना आ रही है , हालांकि अब तक आधिकारिक रूप से मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की गई है ।
जामताड़ा में कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन यात्रियों पर चढ़ गई. कुछ लोगों की मौत की सूचना है, इस संबंध जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने जामताड़ा उपायुक्त को निर्देश दिया गया हैं कि राहत और बचाव कार्य जारी रखें, साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन जामताड़ा को घायलों के उचित इलाज हेतु अस्पतालों में व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा हैं!
उन्होंने निर्देश दिया कि घायलों की बेहतर इलाज की व्यवस्था हो, इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाए!
ट्रैन हादसे के बाद मौके पर रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन पहुंच गई है , घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है
स्थानीय लोगों के मुताबिक कर्माटांड़ और जामताड़ा के बीच कालाझरिया रेलवे होल्ट पर आसनसोल-झाझा पैसेंजर ट्रेन रुकी थी, जिससे यात्री नीचे उतरे हुए थे। इसी दौरान भागलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी, जिसके चपेट में लोग आ गए।
इस हादसे में 2 -3 लोगों की बॉडी ट्रैक पर पड़ी है ।