झारखण्ड के दसवें राज्यपाल बने रमेश बैस, मुख्य न्यायाधीश ने राज्यपाल भवन, रांची में दिलाई शपथ
_झारखण्ड के दसवें राज्यपाल के रूप में रमेश बैस ने 14 जुलाई 2021 बुधवार दोपहर को शपथ ली. राजभवन में आयोजित समारोह में झारखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम गणमान्य लोग शामिल रहे. बाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुके देकर राज्यपाल रमेश बैस को झारखण्ड में उनके कार्यकाल के लिए बधाई और शुभकामनाएं दिए. हाल में झारखण्ड के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति की गई थी. उस दौरान रमेश बैस को झारखण्ड का नए राज्यपाल नियुक्त किया गया था. उन्होंने पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की जगह नए राज्यपाल पद की शपथ लिए. द्रोपदी मुर्मू 6 साल से अधिक वक्त के लिए झारखंड की राज्यपाल रही थीं._