बजट झारखंड राज्य के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया:राकेश तिवारी
सभी वर्गों के लिए सुनहरा बजट: राकेश साहू
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज राज्य सरकार द्वारा पेश बजट के संदर्भ में कहा बजट झारखंड राज्य के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है और यह बजट बिल्कुल संतुलित और सभी का ध्यान रखकर बनाया गया इस बजट में युवाओं को प्राथमिकता दी गई है बिजली सड़क स्वास्थ्य शिक्षा में आधारभूत संरचनाओं के विकास पर सरकार ने जोर दिया है किसानों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रावधान इस बजट में सरकार ने किया है स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हेतु स्वास्थ्य के बजट में 27% की वृद्धि सरकार ने की है जिसके तहत सभी जिला अस्पताल 300 बेड के अस्पतालों में अपग्रेड होंगे रांची रिम्स एमजीएम हॉस्पिटल जमशेदपुर और धनबाद के पीएमसीएच का सरकार ने विकसित सुदृढ़ीकरण करने का प्रावधान किया है इस बजट में टूरिज्म को बढ़ा दी गई है कई फ्लाई ओवर के निर्माण का प्रावधान किया गया है कुल मिलाकर यह बजट राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगी बजट पूरी तरह से संतुलित और विकास उन्मुखी
है श्री तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और वित्त मंत्री श्री रामेश्वर उरांव को अच्छे बजट के लिए बधाई और धन्यवाद देते हुए कहा बजट के अनुरूप विकास कार्य राज्य में धरातल पर उतरे इसका प्रबंधन सरकार को करना चाहिए
सभी वर्गों के लिए सुनहरा बजट: राकेश साहू
जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने गुरूवार को झारखंड विधानसभा में पेश बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट झारखण्ड के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ राज्य के गरीब, वंचित, युवा, महिला, किसान समेत सभी वर्गों के लिए सुनहरा कल लेकर आयेगा। राज्य की गठबंधन सरकार का संकल्प हैं राज्य के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सेवा करना। इस बार के बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर विशेष ध्यान दिया गया है. किसानों के लिए 25 करोड़ का कापर्स फंड बनाया गया है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता हैं कि यह सिर्फ बजट नही राज्य के सवा तीन करोड़ जनता का भविष्य हैं।