*वन नेशन वन हेल्थ कार्ड झारखंड में जल्द लागू हो-डॉ इरफान अंसारी*
*स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति आएगी*
*कोविड-19 को देखते हुए NEET परीक्षा रद्द किया जाए*
*रांची के धुर्वा डैम की विस्तारीकरण की मांग रखी*
*बंगाल से सटे जामताड़ा में एक नया इंजीनियरिंग कॉलेज एवं बन्द पड़े पॉलीटेक्निक,एएनएम जीएनएम ट्रेंनिंग कॉलेज को शीघ्र खोलने का प्रस्ताव विधायक जी ने दिया*
*मुद्दा सुनकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काफी गंभीर दिखे।और कहा इस दिशा में जल्द होगी पहल*
————————————
*जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी और ओरमांझी राजेश कक्षप ने आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मिलकर वन नेशन वन हेल्थ कार्ड स्कीम जल्द से जल्द झारखंड में लागू करने की मांग की। मौके पर विधायक जी ने बताया की यह स्कीम काफी उपयोगी होगा और यह मील का पत्थर साबित होगा। इस योजना के अंतर्गत किए जाने वाले इलाज और टेस्ट की पूरी जानकारी कार्ड में डिजिटल तरीके से सेव होगी। बकायदा इसका रिकॉर्ड रखा जाएगा।इसका एक बड़ा फायदा यह होगा अगर आप देश के किसी कोने में किसी डॉक्टर के पास इलाज कराने जा रहे हैं तो पुराने रिपोर्ट को साथ नहीं ले जाना होगा। डॉक्टर यूनिक आईडी के जरिए मेडिकल रिकॉर्ड देख लेगा। हर नागरिक का एक सिंगल यूनिक आईडी जारी होगा और उसी आधार पर लॉगिन होगा।*
*8आगे विधायक जी ने मुख्यमंत्री जी से जामताड़ा में एक इंजीनियरिंग कॉलेज सहित बंद पड़े पॉलिटेक्निक एएनएम जीएनएम ट्रेनिंग कॉलेज शीघ्र खोलने की मांग रखी। विधायक जी ने बताया कि हमारे बच्चों को बंगाल धनबाद या रांची उच्च शिक्षा के लिए जाना पड़ता है।*
*आगे विधायक राजेश कक्षप ने धुर्वा डैम का विस्तारीकरण को लेकर भी चर्चा किया और कहा कि आने वाले दिनों में रांची में पानी का संकट को देखते हुए सरकार इस दिशा में कोई ठोस निर्णय लें। साथ ही साथ दोनों विधायकों ने NEET परीक्षा को रद्द करने की भी मांग की और कहा की मां बाप बड़ी ही मेहनत और लगन से अपने बच्चों को पढ़ाते हैं और परीक्षा के लिए तैयार करते हैं परंतु ऐसे समय में जब कोविड-19 का खतरा मंडरा रहा हो तो परीक्षा देना मौत का सामना करने के बराबर है। इसलिए हम लोग आग्रह करते हैं कि इस परीक्षा को फिलहाल रद्द किया जाए और स्थिति ठीक होने पर ही परीक्षा लिया जाए।*
*माननीय मुख्यमंत्री ने दोनों ही विधायकों की बातों को गंभीरता से लेते हुए जल्दी समस्याओं का समाधान करने की बात कही। साथ ही मुख्यमंत्री जी ने कहा कि धुर्वा डैम का विस्तारीकरण तो मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और इस दिशा में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।*