*जमशेदपुर ने विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर आम लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए एक WALKTHON का आयोजन*
आईएमए जमशेदपुर ने विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर आम लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए एक WALKTHON का आयोजन किया।
इस walkthon मे लगभग २५० डॉक्टर्स एवम मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए। यह वाकथन जेआरडी से शुरू होकर करीब 5 किलोमीटर तक चला लोगों को स्वस्थ रहने के लिए इस तरह मॉर्निंग वॉक करना जरूरी है इसी उद्देश्य को लेकर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था
इस में शामिल सभी डॉक्टरों को आनेवाले आम चुनाव में मतदान के लिए भी प्रेरित किया और सबको वोट डालने का आग्रह किया साथ ही साथ शपथ दिलाया गया
*चक्रधरपुर में मिनी नकली शराब फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, नकली शराब बनाने का सामान सहित झारखण्ड सरकार का स्टीकर बरामद, चार सेल्समैन को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ*
Chakradharpur
पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर के म्युनिसिपलिटी हरिजन बस्ती क्षेत्र के एक मकान से पुलिस ने नकली शराब बनाने की फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहाँ से पुलिस ने भारी मात्रा में बड़े बड़े ब्रांड के नकली शराब से भरी बोतलें बरामद की है. वहीं नकली शराब बनाने के तमाम सामानों की भी बरामदगी हुई है. जिन सामानों की बरामदगी हुई है उसमें झारखण्ड सरकार का शराब की बोतलों में लगने वाला स्टीकर भी शामिल है. पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया है और चारों युवकों से पुलिस की पूछताछ जारी है.चक्रधरपुर के सरकारी लाइसेंसी विदेशी शराब दुकानों में नकली शराब मिलने की शिकायत कोई नयी नहीं है. आये दिन लोग इस तरह की शिकायत करते रहे हैं की चक्रधरपुर में नकली शराब धड़ल्ले से बिक रही है. लेकिन आजतक इस मामले में ना तो कभी गंभीरता से जांच हुई और ना ही कोई कार्रवाई के लिए ठोस कदम बढ़ाये गए थे. लेकिन रविवार के दिन चक्रधरपुर पुलिस की कार्रवाई ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. चक्रधरपुर के बीच शहर के पौष इलाके में स्थित म्युनिसिपलिटी हरिजन बस्ती क्षेत्र के एक मकान से पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.
चक्रधरपुर के एएसपी पारस राणा ने बताया है की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की चक्रधरपुर के म्युनिसिपलिटी हरिजन बस्ती क्षेत्र के स्वर्गीय रघुनाथ साव के मकान में नकली शराब बनाया जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने एक छापामारी टीम का गठन किया और रविवार सुबह संदिग्ध मकान में पुलिस ने छापामारी की. छापामारी टीम का नेतृत्व चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन कर रहे थे. इस छापेमारी में पुलिस ने मकान के तीन कमरों से बड़े बड़े ब्रांडेड विदेशी शराब के भारी मात्रा में नकली शराब से भरी बोतलें बरामद की है. इसके अलावे पुलिस ने नकली शराब बनाने के लिए प्रयोग में लायी जा रही बोतलें, ढक्कन, पैकिंग का औजार, बड़े बड़े ब्रांडेड शराब के रेपर, शराब की बोतलों में लगने वाला झारखण्ड सरकार का स्टीकर सहित अन्य सामग्री बरामद की है.
सबसे खास बात यह है की जिस मकान में नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ हुआ है उस मकान में लाइसेंसी विदेशी शराब दूकान में काम करने वाले सेल्समैन ही किराए पर रहते थे. आरोप है की सेल्समैन के द्वारा ही नकली शराब की यह मिनी फैक्ट्री यहाँ चलायी जा रही थी. ये सभी सेल्समैन चक्रधरपुर सोनुआ बस स्टैंड और भगत सिंह चौक के पास स्थित लाइसेंसी शराब दुकान के सेल्समैन और कर्मचारी थे. पुलिस ने मकान में रहने वाले चार शराब सेल्समैन को हिरासत में ले लिया है. पुलिस चारों से पूछताछ कर इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की खोज में जुट गयी है. नकली शराब बनाने और बेचने के इस काले कारोबार में शामिल मुख्य सरगना तक पहुंचने की कोशिश पुलिस कर रही है. जाहिर है की चक्रधरपुर ही नहीं बल्कि पुरे पश्चिम सिंहभूम जिले में धड़ल्ले से नकली शराब सरकार के ही लाइसेंसी शराब दुकानों में बेचीं जाती है. शराब की कीमत भी 20 रूपये से लेकर 50 रुपये तक सेल्समैन के द्वारा रंगदारी की तरह अधिक वसूली जाती है.
ऐसे में सवाल उठता है की नकली शराब बनाने से लेकर बेचने तक के लिए वो कौन लोग हैं जो इन सेल्समैन को ताकत देते हैं. उन नकली शराब माफिया सरगनाओं को ढूँढना और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनती है. नकली शराब सेवन से किसी की जान भी जा सकती है, वहीं नकली शराब के बेचे जाने से सरकार को राजस्व का भी भारी पैमाने पर आर्थिक नुकसान हो रहा है. लेकिन इसके बावजूद पुरे जिले में नकली शराब बनाने से लेकर बेचने का काला कारोबार धड़ल्ले से ही नहीं बल्कि बड़े पैमाने में चल रहा है. अब चक्रधरपुर में नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री के हुए इस भंडाफोड़ के बाद लोग नकली शराब बनाने और बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इधर छापामारी की खबर शहर में आज की तरफ फैलते ही लाइसेंस दुकानदार का सेल्समेन को बदल दिया गया है। जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
*गुदड़ी के वनग्राम रोवाउली हतानदा में जंगली हाथी ने एक घर को किया क्षतिग्रस्त*
नक्सल प्रभावित गुदड़ी प्रखंड में हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान,ग्रामीणों को करना पड़ रहा रतजग्गा
गुदड़ी।
पश्चिमी सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुदड़ी में हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान है. हाथियों का झुंड ग्रामीणों के घर को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ अनाज को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इससे ग्रामीण काफी भयभीत है.शनिवार देर रात लगभग एक बजे गुदड़ी प्रखंड की दाड़ियो कमरोड़ा पंचायत के वनग्राम रोवाउली हतानदा में एक हाथी ने गांव के कानुराम मुंडा के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.इससे कानुराम मुंडा व परिवार के सदस्यों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में पीड़ित कानुराम मुंडा ने बताया की शनिवार देर रात एक हाथी घर के बाहर आ पहुंचा.इसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ किसी तरह घर से बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई. इस दौरान हाथी ने उसके घर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.इससे अब रहने की दिक्कत हो गई है.पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.बता दे की तीन दिन पहले शुक्रवार देर रात भी एक हाथी ने गुदड़ी प्रखण्ड के सुदूरवर्ती क्षेत्र स्थित कमाय गांव में गलाय लोमगा नामक व्यक्ति का घर क्षतिग्रस्त कर दिया था, साथ ही घर में रखे अनाज को भी नष्ट कर दिया था. किसी तरह ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ कर भगाया था. इधर हाथियों के आतंक से ग्रामीण काफी भयभीत है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाते हुए हाथियों को भगाने के लिए पटाखे व अन्य चीजों की मांग की है. वही हाथियों के डर के कारण ग्रामीणों को रात में रतजग्गा भी करना पड़ रहा है.
*बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार परिसर में खड़ी जप्त 8 गाड़ियों मे लगी भीषण आग, मचा अफरा तफरी*
बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार समिति परिसर में अचानक लगी आग की चपेट में आकर 8 गाड़िया जल कर खाक हो गयी. सभी गाड़िया बरवाड्डा थाना के द्वारा जप्त की गयी थी, जैसे ही आग लगी कृषि बाजार समिति के लोगो ने फ़ायर विभाग को सूचना दी जिसके बाद अग्निशमन की दो गाड़ियों ने घंटो मसाकत के बाद आग पर कबू पाया और एक बड़ी घटना घटने से बच गयी, आपको बता दे जहाँ आगजनी की घटना घटी है वहां 400 से भी ज्यादा दुकान है और थाना द्वारा जप्त 5 दर्ज़न से ज्यादा गाड़िया इसी कैंपस मे लगाई गयी है जिसमे 3 डीज़ल से भारी टैंकर भी लगा हुआ है अगर आग इस टैंकर मे लगी होती तो आज एक बार फिर बड़ी घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता है.
*दुमका से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के साथ जामताड़ा पहुंचते हीं गरजे बसंत, कहा भाजपा ने घर तोड़ने का किया है काम*
दुमका संसदीय क्षेत्र से झामुमो द्वारा नलिन सोरेन को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद रविवार को पहली बार उनका जामताड़ा आगमन हुआ है। साथ में आए झारखंड सरकार के पथ निर्माण मंत्री सह झामुमो नेता बसंत सोरेन, शिकारीपारा विधायक स्टीफन मरांडी का जामताड़ा पार्टी कार्यालय में आगमन पर गर्म जोशी से झामुमो एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। अपने संबोधन में पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार षड्यंत्र कर रही है। षड्यंत्र के तहत पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे मामले में फंसा कर जेल भेजा और उसके बाद घर तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश की नजर दुमका लोकसभा क्षेत्र पर है और सरकार में बैठे बड़े नेता दुमका सीट पर टकटकी लगाए बैठे हैं। कोई समझते हैं दुमका जीत लिया पूरे झारखंड को जीत लेंगे लेकिन दुमका लोकसभा क्षेत्र झारखंड का नाक है। जिसे बचाने और गुरु जी का सम्मान लौटाने के लिए कार्यकर्ताओं से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन को जिताने की अपील की। वही प्रत्याशी नलिन सोरेन ने कहा कि बीजेपी के षड्यंत्र को जनता समझ रही है। हमारे ने वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हंसने के बाद भी उसे चैन नहीं हुआ इसलिए उसने घर तोड़ने का काम किया है। लेकिन पार्टी के लोग एक झूठ है और हम सब मिलकर संगठन नहीं तोड़ने देंगे।
आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व निर्देशानुसार अरविंद केजरीवाल के और संवैधानिक अवैध गिरफ्तारी के विरोध में मोरहवादी मैदान के बापू वाटिका परिसर में एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड प्रदेश के आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए उपवास के उपरांत आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारी में मीडिया से बात करते हुए कहा यह केंद्र सरकार की रवैया पक्षपात पूर्ण है जो जनता जानती है बस महज कुछ ही दिनों में वोट के माध्यम से जनता में जवाब देने का काम करेगी केजरीवाल को बेवजह ईडी और सीबीआई के द्वारा उन्हें पहले परेशान किया गया था अब उन्हें जेल में डाला गया है जनता के बीच में साफ संदेश है कि विपक्ष के नेताओं को बीजेपी परेशान करने का काम कर रही है पूर्व दो मुख्यमंत्री को जेल में डाला गया है जिनका कोई भी कसर नहीं है आम आदमी पार्टी से बीजेपी पूरी तरह से घबराई हुई है इसके कारण उन्हें जेल में डाला