सांगठनिक मजबूती एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जदयू की बैठक ।
चन्दन शर्मा, ब्युरो ,मुंगेर प्रमंडल
तेघरा ,बेगूसराय ।
पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रखंड के सभी राजनीतिक दल अपनी सांगठनिक मजबूती के साथ पंचायत चुनाव में सशक्त रूप से अपने जिताऊ प्रत्याशी को मैदान में उतारने को लेकर बकायदा शुरू कर दी है।
इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड ने रात गांव में अपनी सांगठनिक मजबूती एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सशक्त रूप प्रदान करने हेतु समीक्षात्मक बैठक सह परिचर्चा का आयोजन किया। जिस बैठक में जनता दल यूनाइटेड के पूर्व एमएलसी सह प्रदेश महासचिव भूमिपाल राय एवं महिला आयोग की पूर्व सदस्य सह जदयू के प्रदेश महासचिव श्रीमती रीना चौधरी के नेतृत्व में तेघरा प्रखंड के सांगठनिक गतिविधियों एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गई। प्रदेश महासचिव भूमि पाल राय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने बिहार के पंचायत चुनाव में महिलाओं की 50% भागीदारी सुनिश्चित कर सभी वर्गों की भागीदारी तय की है जिससे समतामूलक समाज की स्थापना एवं विकास का नया मॉडल के रूप में सात निश्चय योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है इसके लिए पंचायत चुनाव में जदयू की सशक्त भागीदारी होगी। महिला आयोग की पूर्व सदस्य रीना चौधरी ने कहा कि न्याय के साथ विकास तथा हर क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त और संबल बनाने के क्षेत्र में बिहार एक मॉडल विकसित किया है । वर्तमान पंचायत चुनाव में बेहतर कार्यकर्ताओं को स्वस्थ, शिक्षित ,सुंदर ,विकसित एवं समतामूलक समाज की स्थापना हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। उक्त अवसर पर स्वर्ण प्रकोष्ठ के लोकसभा प्रभारी अशोक सिंह भाषो , युवा जदयू के उपाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, तेघरा प्रखंड जनता दल यू के प्रधान महासचिव अविनाश कुमार, पंचायत अध्यक्ष राजेश चौधरी, दाहौर पासवान के अलावे कई महत्वपूर्ण कार्यकर्ता शामिल हुए ।