दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघरा,बेगूसराय :जदयू नेता बजलपुरा ग्राम निवासी जदयू नेता सह निबंधन कार्यालय के कातिब अत्युतानन्द सिन्हा उर्फ टुन्नी लाल का विगत रात्रि का निधन ही गया। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर सुनते निबंधन कार्यालय में एक शोक सभा आयोजन कर श्रद्धांजलि दिया गया। तो दूसरी तरफ जदयू कार्यकर्ताओ में शोक की लहर छा गई। उनके अंतिम दर्शन हेतु घर पर जाकर जदयू प्रखंण्ड अध्यक्ष प्रमोद चौरसिया,देव् कुमार,हीरा महतो ,अविनाश कुमार,मोनू पटेल,चन्दन सिंह,अशोक कुमार सिंह भाषों, राजीव कुमार सिंह,पप्पू मिश्र,शहीत अन्य लोगो ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। उनके निधन पर जदयू के जिलाध्यक्ष रूदल राय, डॉ0 प्रवीण कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा टुन्नी लाल जी जेपी आंदोलन में भी बढ़ चढ़ कर भागेदारी निभाई थी साथ ही साथ सामाजिक कार्य मे आगे रहते थे। इनके निधन से तेघरा प्रखंण्ड जदयू परिवार ने एक अपना अभिवावक खो दिया है।