1 मई मजदूर दिवस सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह को लेकर जद (यू) उलीडीह थाना समिति की बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति की महत्वपूर्ण बैठक एमजीएम रिपीट कॉलोनी में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जद(यू) थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने की. बैठक में बताया गया कि आगामी 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम द्वारा बिष्टुपुर स्थित मिलनी हॉल में मजदूर दिवस सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उलीडीह थाना समिति के सभी कार्यकर्ता पूरे तन्मयता के साथ कार्यक्रम की तैयारियों में लगेंगे.
कार्यक्रम में शामिल होने जमशेदपुर पधार रहे झारखंड जद(यू) के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो का जोरदार स्वागत थाना समिति द्वारा किया जाएगा.
रांची से जमशेदपुर आने के क्रम में उनके अभिनंदन के लिए जद(यू) उलीडीह थाना समिति के सभी कार्यकर्ता डिमना चौक के समीप एकत्रित होंगे और जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया जाएगा.दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो की अगवानी करते हुए उलीडीह थाना समिति के सभी कार्यकर्ता उनके साथ प्रेस क्लब साकची की ओर प्रस्थान करेंगे. जहां पूर्वी सिंहभूम जिला समिति द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा.
बैठक में मुख्य रूप से जद (यू) जिला सचिव विकास साहनी, उलीडीह थाना समिति के महासचिव मनोज गुप्ता, शंकर बनर्जी, उपाध्यक्ष संजय सिंह, राहुल तिवारी, विजेंद्र सिंह, अभिजीत सेनापति, सागर दत्ता, संगीता शर्मा, प्रतिभा सिंह, सुनील महतो, मनोज राय आदि उपस्थित थे.