नई दिल्ली के जंतर मंतर में 1 मार्च 2021 को देश व समाज को समर्पित अखिल भारतीय संगठन भारतीय जन महासभा के द्वारा एक दिवसीय धरना
भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न सोशल साइट्स के द्वारा अनेक प्रकार की अश्लील चीजें दिखाई जा रही है जैसे कि वीडियो , चित्र और कहानियां आदि ।
कहा कि इन सब को बंद करवाने का काम भारतीय जन महासभा कर रही है ।
इस बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने दिनांक 9 दिसंबर 2020 को एक पत्र भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को ईमेल से भेजा था ।
( अनेक्सर – 1 )
उनका कोई भी जवाब नहीं आने पर उन्होंने 17 दिसंबर 2020 को एक रिमाइंडर भी भेजा ।
( अनेक्सर – 2 )
इसके पश्चात माननीय प्रधानमंत्री जी को ट्विटर के माध्यम से बार-बार आग्रह किया गया कि भारतीय जन महासभा के लोगों को मिलने का समय दिया जाए ।
ट्वीट का स्क्रीनशॉट उठाकर उसकी फोटो कॉपी ज्ञापन में संलग्न की गई है ।
( अनेक्सर 3 , 4 व 5 )
कहीं से भी किसी भी प्रकार की सकारात्मक पहल नहीं होने से क्षुब्ध होकर भारतीय जन महासभा के लोगों ने 1 मार्च 2021 को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देकर अपनी आवाज को बुलंद किया और वहीं से एक ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री जी को भेजा गया ।
प्रधानमंत्री जी को भेजे गए ज्ञापन में 9 मांगे सम्मिलित की गई है । इन मांगो में विभिन्न रूपों से पूरे भारतवर्ष में चल रही अश्लीलता को समाप्त करने की बातें सम्मिलित की गई है ।
अपनी मांगों की प्रामाणिकता को दर्शाने हेतु ज्ञापन में कुल 33 अनेक्सर दिए गए हैं जिनकी पृष्ठ संख्या 57 है ।
कहा है कि कुछ लिंक भी ज्ञापन में अनेक्सर की जगह पर दिये गए हैं ।
इसी क्रम में भारतीय जन महासभा के देश के विभिन्न प्रान्तों व भागों से आए अनेक लोगों ने जंतर-मंतर में धरना देकर प्रधानमंत्री जी को भेजे गए ज्ञापन में यह मांग की हैं कि : —
1) गूगल , फेसबुक , यूट्यूब एवं अन्य सभी सोशल साइट्स पर अनेक अश्लील वीडियो , चित्र एवं कहानियां आदि दिखायी जा रही हैं ।
इस प्रकार से देश का युवा वर्ग दिग्भ्रमित हो रहा है और इसी से रेप की घटनाओं में भी बेतहाशा वृद्धि हो रही है ।
इस प्रकार की अश्लील चीजें विभिन्न सोशल साइटस पर दिखा कर विदेशी लोग भारत की संस्कृति को नष्ट कर फिर से इस देश को गुलाम बनाने की साजिश रच रहे हैं ।
अश्लील वीडियो , चित्र व कहानियों पर चल रही हमारी मुहिम के समाचारों को अनेक अखबारों ने प्रमुखता से छापा है ।
दिसंबर 2020 , जनवरी 2021 एवं फरवरी 2021 की विभिन्न तिथियों में छापे गए इन समाचारों की फोटोकॉपी यहां दी जा रही है ।
(फोटोकॉपी संलग्न एवं मार्कड अनेक्सर – 6 से 30)
संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर इन सारी अश्लील चीजों को सभी सोशल साइटस से हटवाया जाए ।
2) टीवी में ‘स्टार भारत’ नामक चैनल के द्वारा सोमवार एवं शुक्रवार को रात्रि 9:00 बजे से ‘राधा कृष्ण’ नाम का सीरियल दिखाया जा रहा है ।
इस सीरियल में राधा रानी को द्वारिका में रहते हुए दिखाया गया है , साथ ही इस प्रकार का माहौल दिखाया जा रहा है जैसे द्वारिका में हमेशा पारिवारिक कलह की स्थिति रही हो जबकि राधा रानी वृंदावन छोड़ कर कभी भी द्वारिका नहीं गई ।
इसका लिंक यह है : —
इस प्रकार से गलत इतिहास दिखा कर आने वाली पीढ़ी को भ्रमात्मक संदेश दिया जा रहा है ।
इस प्रकार के सीरियल को बंद करवाया जाए और भविष्य में इस प्रकार के सीरियल को संबंधित पदाधिकारी पास ना करें ।
3) इन दिनों व्हाट्सएप में एक पोस्ट ‘ मोनिका अग्रवाल इज इन जमशेदपुर ‘ ऐसा कर चल रही है और इसमें खुलेआम सेक्स सर्विस का ऑफर दिया गया है ।
(फोटो कॉपी संलग्न एवं मार्कड अनेक्सर – 31)
इन लोगों के द्वारा ही कुछ और भी चीजें लोगों को बताई जा रही है जो कि काफी गंदगी परोसने वाली एवं देश के युवाओं को अश्लीलता में डूब जाने की बातें बताने वाली चीजें हैं ।
(फोटो कॉपी संलग्न एवं मार्कड अनेक्सर – 32)
इस प्रकार से हमारी संस्कृति को नष्ट करने का काम हो रहा है जिसे रोके जाने की आवश्यकता है ।
4) भगवान शिव एवं माता पार्वती के चित्र वाले पेपर को टॉयलेट पेपर के रूप में यूज करने की बात कहने वाली इस महिला की गिरफ्तारी होनी चाहिए ।
इस लिंक के द्वारा देख सकेंगे : —
https://theprint.in/india/delhi-journalists-video-trashing-teej-sparks-row-sambit-patra-asks-dont-hindus-get-hurt/489665/
इस पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है जिससे हमारे धर्म का कोई भी मजाक नहीं उड़ा सके और हमारी भावनाओं को ठेस ना पहुंचा सके।
5) बहुत से स्टैंडअप कॉमेडियन्स भी हमारे धर्म को लेकर मजाक उड़ाते हैं , जो बहुत ग़लत हो रहा है ।
इन सब पर प्रतिबंध लगना चाहिए ।
6) हिंदू देवी-देवताओं को ब्राह्मण जाति का बताकर उन पर रेप जैसे घिनौने आरोप लगाकर प्रचारित करने का काम भी कुछ चैनल कर रहे हैं ।
इसी प्रकार का पटना बिहार का चैनल है ‘DNM News’
इसका लिंक है : —
इस प्रकार के चैनल पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और ऐसे सारे चैनलों पर कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता हैं ।
7) अभी लगभग 3 माह पूर्व किसी ने ‘Bhakti Bakchodi’ नामक चैनल बनाकर यूटयूब में डाला था , जिसमें भगवान राम, देवी सीता एवम् अन्य देवी-देवताओं की फोटो के साथ अत्यंत अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया था ।
रामायण धारावाहिक के पात्रों का चित्र भी व्यवहार किया गया था ।
इस पर हमने झारखंड के जिला – पूर्वी सिंहभूम के साइबर क्राइम थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी और जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर साइबर क्राइम थाना के प्रयास से यूट्यूब में उस चैनल को बंद किया जा सका ।
इस प्रकार हमारे धर्म और ग्रंथ को खुलेआम बदनाम किया गया , जो को असहनीय है ।
यद्यपि वह साइट बंद कर दी गई है किन्तु हम अपेक्षा करते हैं कि ऐसे लोगों को गिरफ्तार करके उनके कृत्य के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसा करके कोई भी हमारी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सके ।
(FIR की कॉपी संलग्न एवं मार्कड अनेक्सर – 33)
8) रेप के मामलों में कानून बड़ा लचीला है । ऐसी स्थिति में अनेक रेपिस्ट कई प्रकार से छूट जा रहे हैं । ऐसा भी देखा गया है कि उसने रेप किया है लेकिन नाबालिग बोल कर छोड़ दिया गया ।
निर्भया कांड का पांचवा दोषी ‘अफरोज’ जो कि सबसे बड़ा गुनाहगार था वह बच निकला ।
यह अत्यंत ही दु:ख का विषय है ।
हमारी मांग है कि ऐसे दुष्ट को खोज कर अब भी उसे सजा दी जाए , भले इसके लिए कानून में आवश्यकतानुसार संशोधन और वह भी पिछली तिथि से प्रभावी किया जा सकता है तब मरणोपरांत ही सही निर्भया को सही मायने में न्याय मिल सकेगा ।
रेप के मामलों में इतना कड़ा कानून बनाए जाने की आवश्यकता है कि रेपिस्ट को पकड़ में आते ही एक सप्ताह के अंदर मौत की ही सजा सुनाई जाए और इस प्रकार का फैसला अगर सप्ताह भर के समय के अंदर कोई जज पारित नहीं कर सकता है तो वैसे जज पर भी दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए ।
ऐसा होने से ही इस देश की बहन बेटियां सुरक्षित रह पाएंगी ।
9) अभी हाल में ही मुंबई हाई कोर्ट का एक फैसला आया जिसमें कोर्ट ने POCSO कानून के तहत स्किन टू स्किन कांट्रेक्ट जरूरी वाला फैसला दिया ।
अच्छी बात यह रही कि सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी है ।
हमारा ऐसा मानना है कि POCSO कानून को और भी अधिक कड़ाई वाला कानून बनाया जाए ।
अब एक और फैसला आया है मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर पीठ का जिसमें कहा गया है कि पैंट की जिप खोलना यौन शोषण नहीं है बल्कि यौन उत्पीड़न है । मतलब POCSO कानून लागू नहीं होता है ।
हमारा मानना है कि इस प्रकार से अपने देश में लड़कियों के साथ कोई भी , कहीं भी और कभी भी ऊपर से ही सही काफी छेड़छाड़ कर सकता है और बहुत कुछ कर सकता है , उस वक्त उस बच्ची के मन में कैसी भावनाएं उपजेगी इस पर विचार होना चाहिए
भगवान ना करे वह आत्महत्या भी कर सकती है और इस आत्महत्या को प्रेरित करने वाला वह शख्स होगा जिसने उसके साथ विभिन्न रूपों में छेड़छाड़ की है
हमारा आपसे निवेदन है कि लड़कियों / महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ तक को कड़े कानून के दायरे में लाया जाए और मुजरिम को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिससे समाज से इस महामारी जैसी गंदगी को पूर्ण रूप से समाप्त किया जा सके ।
इस का लिंक है : —
https://www.google.com/amp/s/www.zoomnews.in/amp/hi/news-detail/new-decision-of-bombay-high-court-opening-of-zip-of-pants-under-pocso-act-is-not-sexual-exploitation.html
धरना को अन्य अनेक वक्ताओं ने भी संबोधित किया जिसमें प्रमुख रुप से जयपुर के ओमप्रकाश अग्रवाल , जींद हरियाणा के पवन सिंगला एवं दुमका की श्रीमती सोनम कुमारी के नाम सम्मिलित है
प्रधानमंत्री जी को दिए गए ज्ञापन में मांग की गयी है कि ऐसे उपाय किए जाएं कि विभिन्न सोशल साइट्स गूगल , फेसबुक , यूट्यूब एवं अन्य कोई भी भारत में किसी भी प्रकार से कोई भी अश्लील वीडियो , चित्र या कहानियां आदि न दिखा सकें ।
और ऐसा कड़ा कानून बनाया जाए कि कोई भी सोशल साइट्स चैनल , न्यूज़ चैनल या कॉमेडियन किसी भी प्रकार से हिंदू देवी-देवताओं पर निशाना बनाकर किसी भी प्रकार से चाहे व्यंग्य ही क्यों ना हो ऐसी किसी भी प्रकार की कोई भी अश्लील चीजें कुछ भी नहीं दिखा सके ।
रेपिस्ट को एक सप्ताह के भीतर मौत की सजा दी जानी चाहिए ।
प्रधानमंत्री जी को दिए गए ज्ञापन में यह आग्रह भी किया गया है कि उनके द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में भारतीय जन महासभा को सूचित करने का कष्ट भी किया जाए ।
श्री पोद्दार ने कहा है कि हमारी इन 9 सूत्री मांगों पर शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय जन महासभा के लोग अगली रणनीति पर विचार करने को विवश होंगे ।
इस धरना में श्री पोद्दार के अलावे हरीश चंद्र आर्य , गंगाधर शर्मा , श्याम सुंदर मिश्रा , पूजा शर्मा , सोनम कुमारी , लक्ष्मी गुसाई , कल्पना शर्मा , सरोज कुमारी शर्मा , लक्ष्मी सिंह , वीरेंद्र कुमार , रविंद्र कुमार आदि अनेक लोग सम्मिलित थे