जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ” से गूंज उठा रंभा कॉलेज परिसर
रंभा कॉलेज के प्रांगण में स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रबंधन समिति के सम्मानित सदस्यों और व्याख्यातागणों के द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न किया गया । कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रगान की स्वर लहरियों और सचिव श्री गौरव कुमार बचन के द्वारा तिरंगा के आरोहण के साथ किया गया।
तत्पश्चात छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज के सचिव श्री गौरव कुमार बचन जी ने कहा कि ” राष्ट्रभक्ति की भावना किसी भी व्यक्ति के हृदय के लिए सबसे अनिवार्य आभूषण होता है। जिस व्यक्ति के मन में अपने देश के प्रति सम्मान नहीं है वह मनुष्य नहीं है।”
इस अवसर पर देशभक्ति गीत संगीत भी प्रस्तुत किया गया।
आजादी के महत्व पर अपनी बात रखते हुए छात्र सोमनाथ ने कहा कि ” आज के युवा वर्ग अपने राष्ट्र के लिए एक समृद्ध मानव संपदा की तरह काम करें और अपने राष्ट्र को विश्वगुरु बनाने की दिशा में अपने हिस्से की भागीदारी निभाएं।”
कॉलेज के व्याख्याताओं और विद्यार्थियो ने हाता और आसपास के क्षेत्रों में प्रभात फेरी करते हुए तिरंगा रैली भी निकाली।
प्राचार्य डॉ संतोष कुमार यादव ने भी सभा को संबोधित किया और छात्र छात्राओं को अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया । साथ ही बच्चों को उन शहीदों के बारे में जानकारी दी जिन्होंने देश को स्वतंत्र कराने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई थी। समारोह का संचालन छात्र संदीप कुमार ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिनेश, डॉ भूपेश, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शिव प्रकाश पटेल ,असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रेखा यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संतोष कुमार वर्मा , व्याख्याता रश्मि लुगून व्याख्याता जयश्री पंडा,
व्याख्याता सुमन लता, व्याख्याता बबीता कुमारी, व्याख्याता अमृता सुरेन ,व्याख्याता मंजू कुमारी, व्याख्याता मंजू गगराई ,व्याख्याता ऐश्वर्या कर्मकार, सूरज कुमार ,कमलकांत, सिद्धार्थ चटर्जी इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।