बहरागोड़ा। युवा झामुमो नेता सह जिला पार्षद अर्जुन पूर्ति ने आज मुख्यमंत्री रघुबर दास की बहुचर्चित “जोहार जन आशीर्वाद यात्रा” को फ्लॉप करार देते हुए भाजपा नेतृत्व पर तीखा हमला बोला।
अर्जुन ने बहरागोड़ा में भाजपा को कई टुकड़ों में बंटे होने का आरोप लगाते हुए, उन्हें नसीहत दी कि पहले वे आपस में लड़ लें, बाद में हमारे प्रत्याशी से लड़ने का प्रयास करें। अर्जुन के अनुसार – “मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अगर मात्र दो-ढाई हजार लोग जुट रहे हैं, तो इसी से जनता के मूड का पता चलता है। जनता इस बार झारखंड में बदलाव के लिए पूरी तरह से तैयार है, और यह आज स्पष्ट हो गया।”
“इस कार्यक्रम में भाजपा की गुटबाजी खुल कर सामने आ गई, क्योंकि समीर मोहंती जैसे वरिष्ठ नेता को ना ही मुख्यमंत्री के सामने बोलने दिया गया, और ना ही उन्हें उस रथ में सवार होने दिया गया।”
अर्जुन के अनुसार, जान बूझ कर कार्यक्रम को छोटे मैदान में किया गया, क्योंकि आयोजकों को अहसास हो गया था कि भीड़ नहीं जुटेगी। इस कार्यक्रम की असफलता ने, झामुमो कार्यकर्ताओं को उत्साह से भर दिया है, और अब हम लोग इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।