जामताड़ा: कुंडहित वन विभाग की लापरवाही को लेकर सरगर्मी तेज होने लगी है|भाजपा जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा कि कुंडहित का वन विभाग की लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है|कहा कि प्रखंड के छोलाबेड़िया गांव में लगभग 6 महीना तक बंदर के दहशत से ग्रामीण परेशान थे|वनविभाग को ग्रामीणों द्वारा लगातार सूचना देने के बाद भी ग्रामीणों की सूधी नही ली गयी|सैकड़ों लोगों को बंदर ने काटा|यही नही प्रखंड के रामपुर में भी बंदर के आतंक से ग्रामीणों को परेशान रहना पड़ा|दर्जनों लोगों को बंदर ने काटा|वन विभाग के कान में जू तक नही नही रेंगा|जिसका नतीजा यह हुआ कि जिले के बागडेहरी गांव में कविता मंडल नामक महीला की भी लंगूर की वजह से मौत हो गयी|वन विभाग को शीघ्र ही मृतक के परिवार को मुआवजा देना होगा|एक तरफ से देखा जाये तो कुंडहित का वन विभाग भ्रष्ट विभाग बन गया है|वन विभाग के संरक्षण से वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है|झारखंड की कीमती लकड़ी को पश्चिम बंगाल व अन्य जगह में अवैध रूप से माफीया द्वारा खफाया जाता है|ऐसे में विभाग को चाहिए कि कुंडहित के रेंजर प्रीति कुमारी को बर्खास्त करने का काम करे|क्योंकि ऐसे पदाधिकारी रहने से माफीयाओं का मनोबल आसमान छुयेगा|कहा कि कुंडहित वन विभाग अगर अपने कार्यशैली में सूधार नही लायेगा तो जल्द ही आंदोलन किया जायेगा|यही नही श्री सिंह ने झारखंड सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि हेमंत सरकर में कुछ हो या ना हो अवैध कारोबार चरम पर है|कहा कि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक रविंद्रनाथ महतो जी को भी वन विभाग की लापरवाही पर लगाम लगाने की आवश्यकता है|
जामताड़ा:कुंडहित रेंजर प्रीति कुमारी की लापरवाही को लेकर जिलाध्यक्ष ने कहा विभाग को शीघ्र ही ऐसे पदाधिकारी को बर्खास्त कर देना चाहिए
Previous Articleपटमदा प्रखंड के बांसगड़ गांव में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया कंबल वितरण, बेमौसम बरसात की कड़कती ठंड से ठिठुरते ग्रामीणों को मिली राहत
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद