थालपोता में हर्षोल्लास के साथ मना गिड सोहराय
जामताड़ा| कुंडहित के विक्रमपुर पंचायत अंतर्गत थालपोता गांव में आदिवासी समुदायों ने गिड सोहराय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया| शाम में महिला व युवतियों ने नृत्य प्रस्तुत करते हुए गांव के मुख्य गली का भ्रमण किया| वहीं जहीर थान व मझी थान में पूजा अर्चना की गई| मौके पर मुखिया सोनामुनी हांसदा, शांति टूडू,सनी देओल टूडू ,नेपाल अंबाराम, श्रीमती टूडू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे|