जामताड़ा: घोलजोड़ से चंद्रडीह तक सड़क के चौड़ीकरण के दौरान कुंडहित से सालुका तक की सड़क की स्थिति जर्जर हो गई थी!आपको बता दें सड़क के चौड़ीकरण के लिए मैट्रियल इसी रास्ते से आता था,जिस कारण भारी वाहनों के आवागमन से सड़क पर जगह-जगह गड्ढा हो गया था!कुंडहित जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा सड़क की स्थिति काफी बद से बदतर हो गया है!इस पर जिप सदस्य भजहरि मंडल ने सड़क मरम्मत करने की संवेदक से मांग रखी! गौरतलब है कि जिप सदस्य की सराहनीय पहल से सोमवार को सड़क के गड्ढे को जेसीबी से लेवल किया गया! वही डस्ट देकर रोलर से मरम्मतिकरण का कार्य किया गया! इससे क्षेत्र की जनता में जिला परिषद के प्रति खुशी देखी गई!