■ *आज दिनांक 29 जनवरी 2021 को आर्थिक सलाहकार सह संयुक्त सचिव, भारत सरकार डॉ0 विजय कुमार बेहरा (भा.प्र.से.), उप सचिव पंचायती राज भारत सरकार श्री संजय कुमार (भा.प्र.से.) एवं झारखंड के मनरेगा आयुक्त श्री सिद्धार्थ त्रिपाठी (भा.प्र.से.) द्वारा कुण्डहित प्रखंड के मुड़ाबेडिया एवं गायपाथड़ पंचायत में मनरेगा संचालित योजनाओं का किया गया भौतिक निरीक्षण*
■ *विभिन्न पंजियों एवं अभिलेखों का किया गया अवलोकन*
■ *निष्ठापूर्वक कार्य करने हेतु केन्द्रीय टीम ने अधिकारियों को दिया निदेश*
आज दिनांक 29 जनवरी 2021 को जामताड़ा जिला अंतर्गत कुण्डहित प्रखंड के मुड़ाबेडिया एवं गायपाथड़ पंचायत के विभिन्न गांवों में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का निरीक्षण आर्थिक सलाहकार सह संयुक्त सचिव, भारत सरकार डॉ0 विजय कुमार बेहरा (भा.प्र.से.), उप सचिव पंचायती राज भारत सरकार श्री संजय कुमार (भा.प्र.से.) एवं झारखंड के मनरेगा आयुक्त श्री सिद्धार्थ त्रिपाठी (भा.प्र.से.) द्वारा किया गया।
केन्द्रीय टीम के सदस्य सबसे पहले कुण्डहित प्रखंड के मुड़ाबेडिया पंचायत पहुंचे। जहाँ उनके द्वारा मिट्टी मोरम सड़क योजना एवं मेड बंदी योजना का निरीक्षण किया गया। कहा कि मेड़ अच्छा बना है इसका ड्रेसिंग करवाइए ताकि सुन्दर दिखे। वहीं इस दौरान उन्होंने लाभुकों एवं ग्रामीणों से बातचीत किया उनकी समस्याओं को जाना। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बन जाने से काफी सहूलियत हो गया है। लाभुकों से टीम द्वारा पूछा गया कि उन्हें मनरेगा के तहत कार्य मिलता है समय पर मजदूरी भुगतान के बारे में पूछा।
इसके पश्चात केन्द्रीय टीम द्वारा पंचायत सचिवालय मुड़ाबेडिया में विभिन्न योजनाओं का पंजियों एवं अभिलेखों का अवलोकन किया गया। जिस पर उन्होंने अपनी संतुष्टि जाहिर की। वहीँ गुड गवर्नेंस के तहत सभी मानकों का बारीक़ी से जांच किया, निदेश दिया कि पंजियो का संधारण समय पर करें तथा सप्ताह में एक दिन पंचायत सचिवालय में रोजगार दिवस मनाए एवं मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, वार्ड सदस्य सभी साथ में बैठकर योजनाओं के बारे में चर्चा करें। मजदूरों का डिमांड लेकर योजनाओं में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करें।
तत्पश्चात टीम निरीक्षण हेतु गायपाथड़ पंचायत पहुंचे। वहां उन्होंने दीदी बाड़ी योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने दीदी बाड़ी योजनाओं के लाभुकों को कहा कि सब्जियों का उत्पादन कर अपने आहार में सम्मिलित करें। ताकि आपलोग पोषण के साथ स्वावलंबी हों। वहीं कहा कि इसके तहत सरकार की ओर से उनको खेती के लिए मौसमी, साग- सब्जी, फल और फूल भी दिया जा रहा है। अपने से खेती कर मनरेगा से मजदूरी प्राप्त करने के साथ उपज को बेचकर भी आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनेगी।
वहीं आगे उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्माणाधीन आवास का भी निरीक्षण किया।
इसके पश्चात वे गायपाथड़ पंचायत सचिवालय पहुंचे। जहाँ उन्होंने विभिन्न अभिलेखों व पंजियों का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
वहीं निरीक्षण के क्रम में केन्द्रीय टीम द्वारा उपविकास आयुक्त को विभिन्न दिशा निर्देश दिया गया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी, कुण्डहित को निर्देश दिया कि मजदूरी का भुगतान ससमय करें ताकि मजदूरों को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.), निदेशक डीआरडीए श्री रामवृक्ष महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुण्डहित श्री गिरिवर मिंज, परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत सेवक सहित अन्य संबंधित मौजूद थे।