सरकार के नीतियों के विरोध में भाजपा का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित
नारायणपुर(जामताड़ा):
नारायणपुर प्रखंड परिसर में शुक्रवार को भाजपा अनुसूचित जनजाति के तत्वाधान में झारखंड सरकार के नीतियों के विरोध में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन भाजपा अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष चेतन मराण्डी के नेतृत्व में आयोजित की गई |कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद गांडेय विधानसभा के पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार हर मोर्चे पर विफ़ल है |कहा कि सरकार ने अपने चुनावी समर में राज्य के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का प्रलोभन देकर सत्ता में आई परंतु एक वर्ष के कार्यकाल में बेरोजगारों के लिए सरकार ने भत्ता देने की बात तो दूर रोजगार के अवसर तक नही दे पाई |राज्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है |अधिकारी जनता की नही सुनते |राज्य में पंचायत चुनाव जानबूझकर नही कराई जा रही है ताकि पंचायतो को मिलने वाली राशि सरकार हड़प सके |वहीँ जिलाउपाध्यक्ष मितेश साह ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में किसी आयोग्य की नियुक्ति नही होने का एकमात्र कारण नेताप्रतिपक्ष का न होना है |कहा कि सरकार जानबूझकर माननीय बाबूलाल मरांडी को नेताप्रतिपक्ष नही मान रही है |मौके से करमाटांड़ प्रखण्ड अध्यक्ष राजेन्द्र मंडल ने कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार में बहन बेटियों की इज्ज़त सुरक्षित नही है |राज्य की महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है |मौके पर भाजपा नेताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन करते हुए हेमन्त सोरेन मुर्दाबाद, स्थानीय विधायक डॉ इरफ़ान अंसारी मुर्दाबाद के जमकर नारेबाजी भी किए |इसके बाद भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने नारायणपुर बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा जसमे अनुसूचित जनजाति व परंपरागत वन निवासी वनभूमी पर अधिकार अधिनियम के तहत वनभूमी का पट्टा देने, केन्द्रीय कानून पेसा के तहत प्रदत्त ग्राम सभा व ग्रामीणों के अधिकार को बहाल करने, पंचायत चुनाव करवाने, जनजाती परंपरागतधार्मिक सामाजिक अगुवाओं ग्राम प्रधानों को प्रोत्साहन राशी देने,की मांग सरकार से की गई |आयोजित उक्त एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भाजपा नेता सुमित सरन, जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह, रंजीत यादव, प्रभास हेम्ब्रम, दिलीप हेम्ब्रम, कार्तिक भंडारी, जावेद अंसारी ,समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता सामील थे |