विधायक ने मुख्यमंत्री को शुद्धीकरण कार्यक्रम में आने का दिया न्योता
कल मुख्यमंत्री आ सकते हैं जामताड़ा
जामताड़ा| 24 जनवरी को जामताड़ा मे सिद्धू कानू प्रतिमा के शुद्धिकरण कार्यक्रम को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया। मौके पर विधायक ने बताया कि सिद्धू कानू प्रतिमा के शुद्धिकरण कार्यक्रम में हजारों हजार आदिवासी समाज के लोग इकट्ठा होंगे और अगर आप इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तो लोगों को बहुत अच्छा लगेगा। विधायक ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों मां चंचला मंदिर की आड़ में राजनीति कर रहे हैं और सिद्धू कानू प्रतिमा पर गंदगी एवं जूठे पत्तल फेंक कर आस्था पर चोट पहुंचाने का काम किया है। ऐसे में पूरा आदिवासी समाज भारी गुस्से एवं उबाल में है। मैंने मामले को शांत करा कर प्रशासन से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ प्रतिमा का शुद्धीकरन बड़े धूमधाम से कल किया जाएगा।मौके पर मुख्यमंत्री ने भी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।साथ ही भरोसा दिलाया की दुमका जाने के क्रम में कुछ देर के लिए कार्यक्रम में आने का भरसक प्रयास करेंगे।