*पूर्व सांसद फुरकान अंसारी मिले कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल से… संगठन को लेकर दोनों के बीच हुई लंबी वार्ता*
*कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद श्री फुरकान अंसारी जी आज कांग्रेस के महासचिव केसी वेणु गोपाल जी मिलने दिल्ली पहुंचे। मौके पर दोनों के बीच लगभग आधे घंटे तक बंद कमरे में वार्ता हुई और झारखंड के बारे में विस्तृत रिपोर्ट भी सौंपा*
*मौके पर पूर्व सांसद ने बताया की झारखंड में कांग्रेस को पार्टी को और धारदार बनाने की आवश्यकता है। लोगों का विश्वास और रुझान कांग्रेस की तरफ ज्यादा तेजी से बढ़ा है। जिस प्रकार भाजपा ने पूरे देश के लोगों को त्राहिमाम कर दिया है इससे आम लोगों में भारी आक्रोश है। आज पूरे देश के किसान केंद्र सरकार की गलत नीतियों की मार झेल रहे हैं। परंतु आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने यह साबित कर दिया कि देश की मोदी सरकार किसान विरोधी है और किसानों को मारने के लिए नया कानून बना रही है। किसान कि हक की लड़ाई के लिए कांग्रेस पार्टी 15 तारीख को एक बड़ा आंदोलन करेगी। आज देश की जनता राहुल गांधी जी को भावी प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है और उनके ही नेतृत्व में देश की दिशा और दशा बदलेगी यह मैं आश्वस्त करता हूं। आगे पूर्व सांसद ने वेणु गोपाल जी से झारखंड पर नजर बनाए रखने का भी आग्रह किया और समय-समय पर उनके मार्गदर्शन देने का भी आग्रह किया ताकि कांग्रेस पार्टी को और मजबूत बनाई जा सके।*