जामताड़ा: कोरोनावायरस कॉविड 19 जैसी महामारी विश्व भर में अभी टला नहीं कि वही दूसरी ओर बर्ड फ्लू को लेकर लोगों में चिंता का माहौल देखा जा रहा है| लोगों में बर्ड फ्लू को लेकर काफी डर सताने लगा है|कुंडहित प्रखंड के भाजपा के कार्यकर्ता राजू राय ने बर्ड फ्लू को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा की प्रतिदिन प्रायः देखा जा रहा है पश्चिम बंगाल से कुंडहित मुख्यालय होते हुए लगभग 25 मोटरसाइकिल एवं लगभग 20 चार पहिया वाहन में पोल्ट्री मुर्गी लादकर कारोबार किया जा रहा है जो कि चिंता का विषय है| राय ने कहा कि प्रशासन को अभी तत्काल पोल्ट्री मुर्गी पर रोक लगाने की आवश्यकता है| कहा कि समय रहते अगर सावधानी नहीं बरता गया तो आने वाले समय में बर्ड फ्लू जैसी महामारी के भी लोग शिकार हो सकते हैं|