जामताड़ा: शुक्रवार को कुंडहित जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ने कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के पालाजोड़ी पंचायत के तुलसीचक, जलालपुर ,डुमरा सहित विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत दौरा किया!ग्रामीणों ने श्री मंडल को पेयजल, शिक्षा एवं पीसीसी सड़क की समस्या बताई!इस पर श्री मंडल ने कहा कि हर संभव आपकी समस्याओं को जिला प्रशासन से अवगत करा कर समाधान किया जाएगा!वही विजयपुर के ग्रामीणों ने श्री मंडल को लक्ष्मी मंदिर के पास पीसीसी सड़क तथा गांव में खराब पड़े चापाकल की समस्या बताया!जिस पर श्री मंडल ने कहा हर संभव शीघ्र ही समस्या को जिला प्रशासन से अवगत करा कर समाधान किया जाएगा!