*आज दिनांक 14 दिसम्बर को जामताड़ा में भाजपा द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य तौर पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री किसलय तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीन कृषि कानून किसानों के हित में है।उन्होंने कहा कि यह बिल किसानों को आत्मनिर्भर एवम समृध्द बनाने के लिए है।चूंकि देश की बड़ी आबादी किसानों की है,अतः विपक्ष कांग्रेस जैसे जनाधार खो चुके पार्टियों के साथ मिलकर किसानों को भड़काने का काम कर रही है।लेकिन भारतीय किसान इनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं।इसी मुद्दे पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र में मोदी जी की सरकार एक संवेदनशील सरकार है,भाजपा शुरू से ही किसानों की हितकर रही है।वहीं इसी मुद्दे पर जिले के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मण्डल ने झारखण्ड सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हेमन्त सरकार ने सत्ता में आने से पहले किसानों से यह वादा किया था कि उनके सभी किसान ऋण माफ कर दिए जाएंगे।यह झारखण्ड सरकार अनाज खरीदने में भी अक्षम हो रही है।केंद्र सरकार की ये तीनों कानून किसान को सुदृढ करने के लिए है,विपक्ष वहम फैलाने का काम कर रही है। इस अवसर पर मोहन शर्मा,सुकुमार सरखेल,पिंटू गुप्ता,राजेश यादव,अनूप पांडेय,अजय पांडेय,अंगभूति झा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।*