*4.5 करोड़ की लागत से बंदाजोरिया और बागधारा के बीच मारंगगाड़ा नदी पर उच्च स्तरीय पूल का शिलान्यास विधायक इरफान अंसारी ने किया*
*बैलगाड़ी पर सवार होकर विधायक जी पहुंचे कार्यक्रम स्थल.. देखने वालों की लगी हुजूम*
*चुनाव के समय किया था वादा..अपने वादे को पूरा कर अच्छा लग रहा है-इरफान अंसारी*
*गुरुजी के चुनाव के समय गांव वालों ने किया था चुनाव बहिष्कार*
*मैंने कसम खाया था कि जब तक पुल नहीं बनेगा गांव नहीं चढ़ूंगा*
*अब यहां के लोगों को परेशानी नहीं होगी और वे सीधा जामताड़ा से जुड़ जाएंगे*
*पूल बन गया अब सड़क भी जल्द बन जाएगा*
*विधायक जागरूक है और विकास को लेकर गंभीर है- फुरकान अंसारी*
————————————
*झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी आज मारंगगड़ा नदी पहुंचकर आजादी के बाद से लंबित ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुए बंदाजोरिया और बागधरा के बीच मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत 4.5 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास करने बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे। हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने विधायक जी का गर्मजोशी से स्वागत किया और ढोल नगाड़े के बीच कार्यक्रम स्थल तक ले कर गए। विधायक जी को बैलगाड़ी में देखने के लिए पूरा भीड़ और हुजूम उमड़ पड़ा।*
*मौके पर ग्रामीणों के विशेष विशेष आमंत्रण पर गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी एवं भूतपूर्व आईएएस इकबाल अलम अंसारी एवं कांग्रेस नेत्री शबाना खातून भी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।*
*मौके पर विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा की इस पूल की मांग बहुत पुरानी है और मुझे याद है कि जब मैं चुनाव के समय यहां पर प्रचार में आया था तो मुझे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। मुझे गांव जाने के लिए बाइक का सहारा लेना पड़ा था। ग्रामीणों ने भी इस पूल की मांग रखी थी जिसे मैंने वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद पूल का जल्द से जल्द निर्माण कराऊंगा और आज अपने वादे अनुसार इस पूल का शिलान्यास करने आया हूं जिससे मुझे काफी खुशी हो रही है। मुझे याद है लोकसभा चुनाव के समय यहां के लोगों ने पुल की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार भी किया था। उसी समय मैंने कसम खाया था कि जब तक पुल का निर्माण नहीं कराऊंगा इस गांव में नहीं चढ़ूंगा।इस पूल को पास कराने में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी साहब का भी बड़ा योगदान रहा है।वह समय-समय पर मुझे मार्गदर्शन देते रहते हैं और विभाग को भी नकेल कसते रहते हैं। मैं उन्हें भी धन्यवाद देता हूं।*
*आगे ग्रामीणों ने विधायक जी को ढेर सारा धन्यवाद दिया और पुल तक पहुंचने वाली सड़क जो कंचनबेड़ा से लेकर बागधारा तक पहुंचती है कि निर्माण की भी मांग रखी जिस पर विधायक जी ने कहा कि जब पूल बन गया है तो सड़क भी बन जाएगा। पूर्व की भाजपा सरकार में यह सड़क पास हुआ था लेकिन संवेदक जिसका नाम लेना मैं नहीं चाहता ने एक साजिश के तहत आदिवासियों को ठगने का काम किया और सड़क के काम को अधूरा छोड़ कर सारा पैसा लेकर भाग गया। इसकी जांच में करा रहा हूं और दोषी नहीं बक्शे जाएंगे यह मैं भरोसा दिलाता हूं।*
*आगे विधायक जी ने कहा कि जामताड़ा के समीकरण को हमेशा बना कर चलना है और हेमंत सोरेन सरकार को 25 साल तक झारखंड में कोई नहीं हरा सकता यह मैं भरोसा दिलाता हूं। गुरुजी ने अपना राजनीतिक सफर यहीं से शुरू किया था जिसे मैं आगे लेकर चल रहा हूं। अभी आपने देखा होगा कि आपके प्यार एवं स्नेह का नतीजा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी भी मुझे इरफान सोरेन के नाम से पुकारते हैं। मैं आपके सम्मान मैं ठेस नहीं पहुँचने नही दूंगा। मैं हमेशा से कहता हूं कि मेरा कुछ नहीं सब कुछ तेरा। मैं अपने विरोधियों को भी कहना चाहता हूं की मुझे जात-पात में ना बाटे बल्कि मेरे कार्य को देख कर मेरा आकलन करें।साथ ही मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने आदिवासियों के हित के लिए सरना धर्म कोड झारखंड से पास कर दिया और अब केंद्र की बारी है कि वह उसे सर्वसम्मति से पास कर दें वरना हम सभी लोग सड़क पर उतर कर केंद्र सरकार का विरोध करेंगे।*
*मौके पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने भी अपने संबोधन में कहा की शिलान्यास से पहले कार्य का शुरू हो जाना यह साफ दर्शाता है की यहां के विधायक जागरूक है और विकास को लेकर गंभीर हैं। इस पूल का बनना अति आवश्यक था और समय-समय पर मैं विधायक जी से पूछता रहता था। इस पुल के बन जाने से अब यहां के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और वे सीधा शहर से जुड़ जाएंगे जिससे उन्हें रोजगार के नए साधन मिलेंगे। अब जब यह पुल बन रहा है तो मैं विधायक जी से कहना चाहूंगा कि वह सड़क भी जल्द से जल्द बना दें। उनके द्वारा झारखंड विधान सभा मैं इस सड़क को लेकर प्रश्न भी किया गया है और जो भी दोषी होगा उसे नहीं छोड़ा जाएगा। यहां के आदिवासियों एवं मूल वासियों को जो भी ठगने का काम करेगा उसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करने वाले। आगे फुरकान साहब ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि आप लोग अपने बच्चों को पढ़ाएं ताकि हमारे बच्चे भी समाज में आ गया है और सभी नौकरियों में उनकी भागीदारी हो। आज हर विभाग में बाहर के लोगों का दबदबा है। मैं आप लोगों से आग्रह करता हूं कि आप लोग पीना छोड़ दें और विकास के लिए आगे आएं। आपका विधायक भागने दौड़ने वाला है तो मैं चाहूंगा कि आप लोगों उनसे पूरा काम लें और विकास के भागीदार बने। आगे पूर्व सांसद ने संवेदक को काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया और कहा की कार्य में यहां के आसपास के लोगों को ही शामिल करें और रोजगार दें। कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही कहा कि मैं जब यहां का विधायक था तो उस समय हमारे पास इतना फंड और पैसा नहीं होता था। बहुत कम फंड में पूरे क्षेत्र का विकास करना पड़ता था और इसी कारण यह पुल नहीं बन पाया था। लेकिन आज इस पूल को बनता देख काफी खुशी हो रही है।