बिजली बिल भुगतान को ले जिले के विभिन्न स्थलों पर लगेंगे शिविर: एसडीओ
संवाददाता
जामताड़ा: विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जामताड़ा और मिहिजाम के बिजली बकायेदारों की सुविधा के लिए शिविर लगाकर बकाया वसूला जाएगा| उक्त जानकारी बिजली विभाग के एसडीओ विशाल शंकर ने दिया| उन्होंने बताया कि वैसे दूरदराज के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है जो ऑनलाइन या अन्य कारणों से बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं| इसके बाद भी बकाया भुगतान नहीं करने वालों का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा |उन्होंने बताया कि शिविर आयोजित कर बिजली बिल सुधार राजस्व संग्रहण बिलिंग तथा बिजली से संबंधित अन्य मामलों का निराकरण किया जाएगा। इस शिविर में विभागीय अधिकारी ,कर्मचारी तथा क्षेत्र के ऊर्जा मित्र उपस्थित रहेंगे |शिविर का आयोजन 13 मार्च से 31 मार्च तक सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा।
कहां-कहां लगेंगे शिविर
13 मार्च को नारायणपुर बड़ा बेवा जामताड़ा के चेंगायडीह, नाला के मरालो, 14 मार्च को जामताड़ा के मोहड़ा, धसनिया, 15 मार्च को नारायणपुर के बुधुडीह, जामताड़ा के मेंझिया एवं नाला के सुल्तानपुर, 16 मार्च को नारायणपुर के मंझलाडीह ओर बांकुडीह, करमाटांड़ के कासीटांड, नाला के बरधनडंगाल, 17 मार्च को कर्माटांड़ के हीरापुर एवं कजरा मोड़, कुंडहित के खजूरी, 18 मार्च को नारायणपुर के चंपापुर एवं मोहलीडीह, जामताड़ा के हाथधारा नाला के चिचूरबील, 19 मार्च को नारायणपुर के केंदुआ ,कर्माटांड़ के हेठ करमाटांड़, जामताड़ा के सतसाल, कुंडहित के लाइकापुर 20 मार्च को नारायणपुर के शिमला एवं देवलबाड़ी कर्माटांड़ के हेठ भीठरा एवं नाला के टेसजोरिया, 21 मार्च को कर्माटांड़ के डुमरिया जामताड़ा के बस्ती पलाजोरी 22 मार्च को नारायणपुर के मिरगा कर्माटांड़ के ईदगाह मोड़ एवं चपाती, नाला के गेड़िया, 23 मार्च को नारायणपुर के लतेया करमाटांड़ के नावाडीह कर्माटांड़ बाजार जामताड़ा के कुलडंगाल एवं फतेहपुर के अगेया, 24 मार्च को नारायणपुर के लालचंदडीह कर्माटांड़ के अलगचूवां नाला के बिंदापत्थर, 25 मार्च को नारायणपुर के डोकीडीह एवं धर्मपुर कुंडहित के बागडेहरी, 26 मार्च को नारायणपुर के आशाडीह नाला के मोहनाबाक एवं कुंडहित के विद्युत शक्ति उप केंद्र, 27 मार्च को नारायणपुर के चंदाडीह लखनपुर फतेहपुर के फतेहपुर बाजार, 31 मार्च को नारायणपुर के रूपडीह एवं फतेहपुर के खैरबनी बूटबेरिया गांव में शिविर लगाया जाएगा।