खिजुरिया जामा मस्जिद में जमीयत उलमा जामताड़ा की हुई बैठक !
जामताड़ा/फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत खिजुरिया गांव स्थित जामा मस्जिद में जमीयत उलेमा जामताड़ा द्वारा एक बैठक की गई जिसमें वरिष्ठ अतिथि के रूप में मौलाना रिजवान उल्ला कासमी मुफ्ती महमूद उल हसन कासमी उपस्थित हुए ।
बैठक की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत से शुरू हुई,वहीं बैठक की अध्यक्षता जिला महासचिव हाफिज जलालुद्दीन ने किया बैठक का संचालन खिजुरिया जामा मस्जिद के इमाम हाफिज सद्दाम हुसैन द्वारा अंजाम दिया गया। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए मुफ्ती महमूद उल हसन कासमी ने कहा जमीयत उलेमा देश में अमन शांति भाईचारा चाहता है उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा समाज को शिक्षित बनाएं अथवा अपने बच्चों को जरूर तालीम दें बगैर शिक्षा के समाज में खुशहाली नहीं आ सकती है कहा आज हम सब संकल्प लें के काईद मिल्लत मौलाना असद मदनी के मिशन को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
मौके पर बैठक को भंग कर नए सिरे से जिला कमेटी का विस्तार अमल में आया सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष मौलाना सईद कासमी को चुना गया जिला महासचिव हाफिज जलालुद्दीन अंसारी तथा कोषाध्यक्ष मुफ्ती मुजाहिदुल इस्लाम उपाध्यक्ष मौलाना अब्दुल हमीद कासमी सचिव मौलाना शराफत को बनाया गया वहीं मौके पर साजिद अंसारी अब्दुल रशीद अंसारी मौलाना मजहरूल हक असगर मियां जमाल अली मौलाना मुस्तफा आदी कई लोग मोजुद थे। वहीं आखिर में हाफिज जलालुद्दीन अंसारी की दुआ पर बैठक संपन्न हुई ।