निजाम खान की रिपोर्ट
जामताड़ा: घोलजोड़ से लोहारपाड़ा तक पीएमजेएसवाई के तहत बन रहे सड़क में घोर अनियमितता बरती गयी है|विभागीय अधिकारी का भी कोई मॉनिटरिंग नही है|बता दे कुंडहित प्रखंड के बुड़ारडीह के समीप बन रहे गार्डवाल में गुणवत्ता हीन पत्थर लगाया जा रहा है|यही नही नदी के लॉ क्वालिटी बालु का उपयोग किया जा रहा है|वही सीमेंट की मात्रा काफी कम दिया जा रहा है|कुल मिलाकर कहा जाए तो गार्डवाल में घोर अनियमितता बरती जा रही है|यही नही सड़क में कई जगह गार्डवाल में लॉ क्वालिटी पत्थर लगाये जाने की बात सामने आयी है|ऐसे में विभागीय पदाधिकारी पर सवाल उठना लाजमी है|गार्डवाल निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है पर विभागीय अधिकारी का कोई ध्यान नही है|विभागीय अधिकारी के इस तरह की रवैया को मिलीभगत कहने से भी इंकार नही किया जा सकता है|जिसकी चर्चा क्षेत्र में हो रही है|गौरतलब है गुणवत्तापूर्ण काम नही होने से इसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ सकता है|संवेदक ने कहा कि अगर कही कुछ कार्य में कमी है तो उसे सुधारा जायेगा|
क्या कहते है भाकपा जिला सचिव: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़ीया ने कहा कि घोलजोड़ से लोहारपाड़ा तक बन सड़क में घोर अनियमितता बरती गयी है|सड़क में प्रीमीसी तेल भी बहुत कम दिया गया है|जहां-जहां गार्डवाल व पुलिया का निर्माण हुआ है सभी में लॉ क्वालिटी का पत्थर व लॉ क्वालिटी नदी का बालु लगाया गया है|सीमेंट की मात्रा भी बहुत कम दिया है|बहुत बार नदी का बालू उठाव कर कार्य में लगाया जाता है|सड़क के सभी कार्य की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए तथा कार्यवाही भी होनी चाहिए|