सीएसएमआरएस न्यू दिल्ली से जांच प्रतिवेदन मिलते बरबेंदिया पुल का होगा निर्माण
निजाम खान
जामताड़ा: झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी विधानसभा में शून्यकाल के माध्यम से झारखंड राज्य के नवनियुक्त उर्दू शिक्षकों का वेतन का भुगतान योजना मद से हस्तांतरित कर गैर योजना मद से करने की मांग रखी,ताकि उर्दू शिक्षकों को नियमित वेतन का भुगतान हो सके। मौके पर विधायक ने कहा की उर्दू शिक्षकों का वेतन योजनाबद्ध देने से उर्दू शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है जिससे शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।बता दे सदन ने मामले को संज्ञान में लिया और जल्द से जल्द सकारात्मक पहल करने की बात कही।विधायक ने सदन में तारांकित प्रश्न के माध्यम से कुसबेदिया एवं भागा के रैयतों का मामला उठाते हुए कहा की जलापूर्ति हेतु पाइपलाइन कुशबेदिया एवं भागा के ग्रामीणों की रैयती भूमि पर किया गया है जिसके लिए जमीन का मुआवजा अब तक रैयतों को नहीं मिला है तो क्या सरकार ग्रामीणों की जमीन की मुआवजा राशि के साथ-साथ जलापूर्ति आरंभ कराने का विचार रखती है।विधायक ने एक और तारांकित प्रश्न के माध्यम से जामताड़ा और निरसा धनबाद के बीच बरकार नदी पर 13 वर्षों से लंबित बरबेंदिया पुल का निर्माण कराने की बात रखी और कहा की पुल का निर्माण कार्य आधा से अधिक पूरा होने के बाद भी आज तक अधर में लटका हुआ है जिससे यहां के लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और लोग नाव से गांव एक छोर से दूसरे छोड़ जा रहे हैं। सरकार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए भरोसा दिलाया कि क्षतिग्रस्त भाग को छोड़कर अवशेष पुल के स्थायित्व की जांच हेतु सीएसएमआरएस न्यू दिल्ली से कराई जा रही है।जांच प्रतिवेदन मिलते ही पुल का निर्माण कार्य कराया जाएगा।