69 परीक्षार्थी ने हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूपण परीक्षा में हुये शामिल
निजाम खान|जामताड़ा
कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग झारखंड सरकार के पत्रांक 08 दिनांक 15 जनवरी 2021 के आलोक में अराजपत्रित सरकारी सेवकों के लिए हिंदी टिप्पण एवं प्रारूपण परीक्षा तथा हिंदी पढ़ने लिखने की योग्यता परीक्षा का आयोजन रविवार को जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय जामताड़ा में आयोजन किया गया।जिसमें पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा को संपन्न कराया गया।परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण के दौरान पहुंचे अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार ने केन्द्र में अवैध साधन यथा मोबाइल फोन, ब्लूटूथ जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि का मुआयना किया। कहा कि परीक्षा के परीक्षार्थियों को तंग करने वालों या परीक्षा संचालन में किसी भी प्रकार के बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की किए जाने साथ ही बाधा उत्पन्न करने वाले परीक्षार्थियों को तत्काल परीक्षा से निष्कासित कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने के निर्देश है।इस दौरान स्थापना उप समाहर्ता कंचन कुमारी भुदोलिया ने बताया कि हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूपण परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। परीक्षा हेतु कुल 75 परीक्षार्थियों द्वारा आवेदन किया गया था जिसमें 69 परीक्षार्थी ने परीक्षा में भाग लिया तथा 06 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।परीक्षा में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, आइआरबी, राजस्व, अंचल, प्रखंड, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के परीक्षार्थी शामिल हुए।मौके पर उपरोक्त के अलावे कोषागार पदाधिकारी प्रधान मांझी, नजारत उप समाहर्ता विजय केरकेट्टा, अंचल अधिकारी आसीम बाड़ा, कार्यालय अधीक्षक आशीष भंडारी, स्थापना प्रधान सहायक दीनानाथ पहाड़िया सहित अन्य उपस्थित थे।