पुल निर्माण संघर्ष समिति द्वारा धरना कार्यक्रम रद्द कर दिया गया
जामताड़ा| पुल निर्माण संघर्ष समिति बीर गांव श्यामपुर पंजानिया के द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम था परंतु समिति के सभी सदस्यों ने आज के कार्यक्रम को रद्द किया । और आने वाले समय में कार्यक्रम रखा जाएगा पुल निर्माण संघर्ष समिति के प्रवक्ता सुभाष मिर्धा ने कहा कि पंजनिया पंचायत के आसपास गांव मे शादी विवाह का कार्यक्रम है जिसके कारण धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाएंगे इसलिए आज का कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया परंतु आंदोलन जारी रहेगा अगला महीना का कोई भी तारीख पर धरना प्रदर्शन होगी जिसका सूचना जिला प्रशासन को समिति द्वारा दे दी जाएगी मुख्य रूप से आज की बैठक में उपस्थित हुए समिति के अध्यक्ष आबेदीन अंसारी संगठन मंत्री अकबर अंसारी मुख्य सलाहकार मजीद अंसारी जलालुद्दीन अंसारी उप प्रवक्ता अब्दुल अंसारी फटिक मंडल वरुण राणा अंजय बास्की आदि कई लोग मौजूद थे !