■ *जिला अनुमंडल एवं अन्य मुफस्सिल कार्यालयों (कार्य विभाग सहित) के लिपिको का प्रथम एवं द्वितीय अर्द्धवार्षिक लेखा परीक्षा 2020 का तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम पत्र का लेखा लेखा परीक्षा आज दिनांक 06 दिसम्बर को हुआ संपन्न*
■ *कार्यपालक दण्डाधिकारी सह स्थापना उप समाहर्ता श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया की मौजूदगी में जे0बी0सी0 +2 उच्च विद्यालय जामताड़ा स्थित परीक्षा केन्द्र में लेखा परीक्षा हुआ संपन्न*
आज दिनांक 06 दिसम्बर 2020 को कार्यपालक दण्डाधिकारी सह स्थापना उप समाहर्ता श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया द्वारा विभागीय प्रथम एवं द्वितीय अर्धवार्षिक लेखा परीक्षा 2020 के तहत जेबीसी+2 उच्च विद्यालय जामताड़ा में चल रहे परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि राजस्व पर्षद, झारखंड रांची के पत्रांक 523 दिनांक 08-10-2020 में वर्णित निदेश के आलोक में जिला अनुमंडल एवं अन्य मुफस्सिल कार्यालयों (कार्य विभाग सहित) के लिपिको कि प्रथम एवं द्वितीय अर्धवार्षिक लेखा परीक्षा 2020 का प्रथम एवं द्वितीय पत्र के लेखा परीक्षा का आयोजन कल दिनांक 05 दिसम्बर को किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज दिनांक 06 दिसम्बर को भी आयोजित किया गया, जिसमें तृतीय, चतुर्थ तथा पंचम पत्र की परीक्षा प्रथम पाली में आयोजित किया गया। *इस परीक्षा में आज कुल 10 परीक्षार्थियों में से 10 उपस्थित रहे*
स्थापना उप समाहर्ता ने कहा कि उपायुक्त महोदय के निर्देशानुसार कोविड 19 के प्रसार के रोकथाम के संबंध में राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निदेश के अनुरूप परीक्षा का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि आज तीनों पत्र क्रमशः वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग झारखंड प्रभाग, राजस्व , निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखंड (निबंधन प्रभाग) तथा कार्य विभाग ( जल संसाधन विभाग एवं पथ निर्माण विभाग झारखंड रांची) के लिपिकों के लिए अतिरिक्त पत्र के रूप में चिन्हित था।