शिक्षकों ने कहा छात्र नहीं आते हैं विद्यालय ,अभिभावकों ने कहा कक्षा का संचालन होने से भेजा जाएगा छात्र
मामला कुंडहित के उच्च विद्यालय तिलाबाद का है
जामताड़ा| विभागीय निर्देशानुसार 10वीं और 12वीं का कक्षा संचालन के लिए पूर्व से निर्देश जारी हुआ है|लेकिन इसमें अभिभावकों के स्वेच्छा से ही छात्रों को विद्यालय में पठन-पाठन के लिए भेजा जा सकता है| कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कोविड-19 का अनुपालन करते हुए 10वीं व 12वीं कक्षा संचालन किया जा रहा है,लेकिन उच्च विद्यालय तिलाबाद में दसवीं कक्षा संचालन नहीं हो रहा है|मालूम हो कि विद्यालय में कुल 14 नामांकित छात्र- छात्राएं हैं|इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनंत कुमार से पूछा गया उन्होंने कहा के विद्यालय में छात्रों को तो जबरन लाया नहीं जा सकता है| छात्रा विद्यालय आएंगे तो कक्षा का संचालन होगा| लेकिन वहीं दूसरी ओर जब इस संबंध में अभिभावकों से बात हुई तो अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय में कक्षा का संचालन होता तो छात्रों को विद्यालय पठन-पाठन के लिए भेजते| कक्षा का संचालन नहीं हो रहा है इसलिए छात्रों को नहीं भेजा जा रहा है| अभिभावकों ने यह भी कहा विद्यालय में मात्र 2 सरकारी और एक पारा शिक्षक है|विद्यालय में आवश्यकतानुसार शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए|