■ *जिले वासियों के लिए खुशखबरी; जामताड़ा हुआ कोरोना मुक्त, जिला में अब कोविड-19 सक्रिय मरीजों की संख्या हुई शून्य*
■ *कोविड-19 के खिलाफ करीब एक वर्ष से लड़ाई लड़ रहे चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी एवं प्रशासन के पदाधिकारी व कर्मचारी की भूमिका अत्यंत सरहानीय, सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई – श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा प्र से), उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, जामताड़ा*
■ *कोविड-19 का प्रभाव पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, ऐसे में लापरवाही ना बरतें। मास्क पहनें, शारीरिक दूरी का पालन करें तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें:- उपायुक्त*
आज दिनांक 22 फरवरी 2021 को
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए सभी मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। आज अंतिम 02 संक्रमित मरीजों क जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर सम्मान पूर्वक उन्हें घर छोड़ दिया गया है।
*स्वास्थ्य विभाग, फ्रंटलाईन वर्कर्स व प्रशासन की पूरी टीम को उपायुक्त ने दी बधाई*
उन्होंने बताया कि उक्त मरीज के सीधे संपर्क में आए हुए जो लोग थे, उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। सभी व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हैं। जिले में अब कोई पॉजिटिव केस नहीं है अर्थात जिला कोरोना मुक्त हो गया है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को स्वस्थ करने में अहम भूमिका निभा रहे चिकित्साकर्मी एवं उनकी टीम को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात सेवाभाव के उद्देश्य से पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निस्वार्थ भाव से आमजनों की सेवा में जुटे स्वास्थ्य कर्मी/पुलिस कर्मी तथा जिला प्रशासन की टीम असली कोरोना योद्धा है।
कहा कि अभी खतरा टला नहीं है हाल के दिनों में विभिन्न राज्यों में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के संख्या बढ रही है।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने स्तर से जागरूक रहने की आवश्यकता है, ताकि कोरोना को हराया जा सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाना चाहिए। साथ ही मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का अनुपालन अवश्य किया जाए। इसके अलावा व्यक्तिगत स्वच्छता और साफ-सफाई पर भी ध्यान देना महत्वपूर्ण है।