सूर्य पूजा में उपस्थित हुये विधानसभा अध्यक्ष
जामताड़ा| फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत बड़वा में रविवार को मनुष्य को सही राह और उन्हें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले सूर्य देवता की पूजा अर्चना बड़ी जोर शोर से गई ।पूजा समारोह में सूर्य देवता से लोगों ने तरह- तरह फल,पुष्प चढ़ा कर समाज के उत्थान के लिए मन्नत मांगी।पूजा उपरांत छोटे बच्चों की जटाए दान कर दिया गया और बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना की गयी।
मालूम हो कि सूर्य पूजा प्रति वर्ष आयोजित नहीं किया जाता है ,सूर्य पूजा का आयोजन प्रति पांच वर्ष के बाद किया जाता है।इस महा शुभ अवसर पर नाला के स्थानीय विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ भी मौजूद रहे।बताते चले कि स्पीकर के उपस्थिति से पूजा स्थल में लोगों ने खुशियों का इजहार किया।वहीं दुमका के राजद जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र यादव भी मौजूद रहे |जिससे राजद कार्यकर्ता में काफी उत्साह का माहौल देखा गया। मौके पर कुणाल यादव, कांचन,राजिकिशोर,शांति गोपाल ,अपराजिता,चंद्रशेखर,सहित अन्य धार्मिक लोग उपस्थित थे।