पारा शिक्षक सिकंदर मियां की हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एक एसआईटी टीम की गठित हो .. परिजन !
जामताड़ा/नारायणपुर थाना क्षेत्र के पारा शिक्षक सिकंदर मियां की हत्या का 10 दिनों से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी । हत्या में सलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों मे भय का माहौल है तथा पीड़ित परिवार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पदाधिकारियों के समक्ष गुहार लगा रहे हैं ।गुरुवार को मृतक के परिजन सादिक अंसारी अब्दुल को दोष इरफान अंसारी सहित अन्य ने पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को आवेदन देकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग किया है । आवेदन में कहा गया है कि गत 7 फरवरी को पारा शिक्षक सिकंदर मियां की अज्ञात अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी । 1 सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है ।