*झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर इरफान अंसारी पहुंचे गिरिडीह.. उलेमाओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत*
*देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से विधायक इरफान अंसारी ने किया आग्रह*
*कोरोना के मापदंडों के साथ हाजियों को सऊदी अरब जाने की अनुमति दी जाए*
*केंद्र सरकार सऊदी अरब सरकार पर बनाए दबाव*
*देश के मुसलमानों के लिए यह आस्था का विषय*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं*
*जल्द दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मिल कर हाजियों के लिए रास्ता निकालूंगा*
*झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी का आज जामिया इब्नेबाज मदरसा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उलेमाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। हज कमेटी के चेयरमैन बनने के बाद विधायक जी का यह गिरिडीह का पहला दौरा है जिसको लेकर सभी लोगों में भारी उत्साह दिखी।*
*मौके पर विधायक जी नहीं उपस्थित लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आप लोगों की दुआ से मैंने यह मुकाम हासिल किया है। मैं भरोसा दिलाता हूं के इस जिम्मेदारी को मैं ईमानदारी पूर्वक निभाऊंगा।*
*आगे विधायक जी ने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास अली नकवी से आग्रह करता हूं की कोरोना के मापदंड के साथ हाजियों को सऊदी अरब जाने की अनुमति दी जाए। केंद्र सरकार सऊदी अरब सरकार से वार्ता कर बीच का कोई रास्ता निकालें। देश के मुसलमानों के लिए यह आस्था का विषय है। जैसा कि हम लोगों को मालूम है की सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था में हज और उमरा से होने वाली आमदनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । ऐसे में भारत सरकार को सऊदी अरब की सरकार से बैठकर वार्ता करनी चाहिए और उचित फैसला लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाना चाहिए। देश के मुसलमानों को प्रधानमंत्री से बहुत ज्यादा उम्मीद तो नहीं है परंतु फिर भी देश की जनता चाहती है कि इस विषय पर सरकार कोई ठोस कदम उठाए ताकि हमारे हाजियों को सऊदी अरब जाने का रास्ता साफ हो सके। कोरोना के कारण जो स्थिति उत्पन्न हुई है उसे नजरअंदाज तो नहीं किया जा सकता लेकिन कोरोना के मापदंडों के साथ हाजियों को हज के लिए भेजा जाना चाहिए। मैं बहुत जल्द दिल्ली जाकर केंद्रीय कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास अली नकवी से मिलकर इस विषय पर बात कर रास्ता निकालूंगा।*
मौके पर अशफाक सज्जाद मदनी, अहमद मदनी, अलीम मदनी, अनवर मदनी, मुफ्ती सईद, ओलेमा बीरबल विनोद छतरी सहित सैकड़ों की संख्या में ओलिमा मौजूद थे