नाला/जामताड़ा: शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नाला पूर्व पश्चिम अंचल कमेटी की एक बैठक जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया के नेतृत्व में आयोजित की गई |जिसकी अध्यक्षता कमरेड विमल कांति घोष ने किया| बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 26 मार्च को राष्ट्रीय संघर्ष समिति को किसान मोर्चा के बैनर तले देश में तीन काला कानून के विरुद्ध भारत बंद का आह्वान किया जाएगा तथा सड़के जाम की जाएगी| वही मौके पर संबोधित करते हुए जिला सचिव श्री पहाड़िया ने कहा कि नाला, कुंडहित , फतेहपुर, जामताड़ा ,दुमका मुर्गाबनी मुख्य मार्ग उतर कर सड़क जाम की जाएगी| वही 23 मार्च को मालडीहा में छात्र युवा संगठन के बैनर तले भगत सिंह की शहीद दिवस मनाई जाएगी |इसके अलावा 24 मार्च को नाला ब्लॉक में विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन की जाएगी |जिसमें से क्षेत्र का भ्रमण करने पर देखा गया इस भीषण गर्मी में गांव के पेयजल व्यवस्था अब जवाब दे दिया है |चापाकल सब मरम्मत की बाट जो रहा है| ग्रामीण मुखिया से मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं तो मुखिया द्वारा कहा जाता है कि फंड नहीं है |वहीं ग्रामीण बीडीओ के पास आवेदन लेकर जाते हैं तो बीडीओ कहते हैं कि फंड नहीं है| महंगाई चरम पर है |वही किसानों के साथ सौतेला व्यवहार अपनाया जा रहा है |रजिस्ट्रेशन के नाम पर लैम्प्स में किसानों को धान देने की बात तो सरकार करती है पर कुंडहित, नाला,फतेहपुर के किसान को कहा जाता है कि सीधा मील पहुंचाए| ऐसे में किसानों को रानीश्वर व देवघर मिल जाने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है| यही नहीं किसानों से यहां भी कहा जाता है कि ट्रैक्टर में धान लाने से अनलोड नहीं किया जाएगा |इसके अलावा किसानों में और बड़ी समस्या है कि प्रति क्विंटल में किसानों का 12 – 14 किग्रा धान रख लिया जाता है|आखिर धान किसके खाते में जाता है| वर्तमान सरकार को मामले को संज्ञान लेनी चाहिए |