नाला से जगबंधू घोष की रिपोर्ट
नाला/जामताड़ा: बीते 21 मार्च को गणेश चंद्र मित्रा के सौजन्य से नाला डिग्री कॉलेज में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था |इस जांच शिविर में कुल 103 मरीज को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया था जिसमें से ऑपरेशन करा के आज कुल 50 मरीज नेताजी आई हॉस्पिटल पुरुलिया से ऑपरेशन करा कर सब कुशल नाला लौट आए |गणेश चंद्र मित्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि मरीजों के आगे सब रकम के सहयोग किया जाएगा| इस अवसर पर गणेश चंद्र मित्रा के अलावे सहयोगी के रुप में गौरी सिंह, श्यामा पद मंडल ,पिंटू मिस्त्री आदि समाजसेवी उपस्थित थे|